महिंद्रा ने इस मिनी वैन को डीजल, पेट्रोल और सीएनजी तीनों इंजन विकल्पों के साथ मार्केट में उतारा है। इस वाहने के ढांचे को दो रूप में पेश किया गया है— पहला हार्ड टॉप और दूसरा सेमी हार्ड टॉप। इस वाहन में डायरेक्ट इंजेक्शन इंजन लगा हुआ है जो अधिकतम 16 एचपी की पावर पैदा करता है। कंपनी का दावा है एक लीटर फ्यूल में 26 किलोमीटर का सफर कर सकेगी।