नई दिल्ली। सोचने में तो यही लगता है कि कार जितनी छोटी होती है उतनी ही सस्ती भी होगी, इसके अलावा बात यदि दुनिया की सबसे छोटी कार के बारे में की जाए तो उसें सबसे सस्ती माना जाएगा। लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है, अमरीका के फ्लोरिडा राज्य में हुई एक नीलामी में दुनिया की अब तक की सबसे छोटी कार 176000 डॉलर (लगभग 1 करोड़ 16 लाख रूपए) में बिकी है। इस कार का नाम पील पी50 है जिसे आरएम सदबीज द्वारा कराई गई नीलामी में बेचा गया है।