22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये है दुनिया की सबसे छोटी कार, कीमत 1.16 करोड़, फीचर्स कर देंगे हैरान

यह दुनिया की सबसे छोटी कार है जिसें 1.16 करोड़ रूपए की कीमत में बेचा गया है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Mar 21, 2016

Peel P50

Peel P50

नई दिल्ली। सोचने में तो यही लगता है कि कार जितनी छोटी होती है उतनी ही सस्ती भी होगी, इसके अलावा बात यदि दुनिया की सबसे छोटी कार के बारे में की जाए तो उसें सबसे सस्ती माना जाएगा। लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है, अमरीका के फ्लोरिडा राज्य में हुई एक नीलामी में दुनिया की अब तक की सबसे छोटी कार 176000 डॉलर (लगभग 1 करोड़ 16 लाख रूपए) में बिकी है। इस कार का नाम पील पी50 है जिसे आरएम सदबीज द्वारा कराई गई नीलामी में बेचा गया है।

1.16 करोड़ की रिकॉर्ड कीमत
Peel P50 कार की इस नीलामी के आयोजकों को भी उम्मीद नहीं थी कि यह छोटी सी कार इतनी ज्यादा कीमत में बिकेगी क्योंकि उनको इस कार के लिए 50 से 65 लाख रूपए तक मिलने की उम्मीद की थी। लेकिन जब इसकी नीलामी शुरू हुई तो इसकी बोली बढ़ती ही रही। इसके बाद अंत में जो सबसे बड़ी बोली लगी वह 176000 डॉलर (लगभग 1 करोड़ 17 लाख रूपए) की थी। पील पी50 के किसी भी मॉडल की कार के लिए लगी यह अब तक की सबसे बड़ी बोली है। यह पील पी50 के लिए कीमत का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड है।


दुनिया की सबसे छोटी कार
पील पी50 को दुनिया की अब तक की सबसे छोटी कार कहा जाता है। इसके अलावा यह एकलौती ऐसी तैयार कार है जिसे आइजल ऑफ मैन (ब्रिटेन) में बनाया गया है। इस कार को अर्ल्स कोर्ट में 1962 में हुए साइकल एंड मोटरसाइकिल शो के लिए बनाया गया था। कंपनी ने ऐसी सिर्फ 50 कारें बनाई थी। आज दुनिया में सिर्फ 26 पील पी50 मौजूद हैं। पील पी50 पहली बार 1962 में बनाई गई थी और 1964 में ही इसका उत्पादन रोक दिया गया था। बाद में इस कार का उत्पादन फिर से शुरू किया गया। लेकिन 1962 से 64 के बीच बनाई गई ऐसी कारें ही बहुमूल्य हैं।

ये है खास फीचर्स
Peel P50 Car की लंबाई महज 54 इंच है और चौड़ाई सिर्फ 41 इंच। इसमें एक हेडलाइट और एक ही डोर है। बेहद छोटे पहियों वाली इस कार में आगे की तरफ दो पहिए जबकि पीछे की तरफ सिर्फ एक पहिया लगाया गया है। यह कार 49सीसी की क्षमता वाला 2-स्ट्रोक सिंगल-सिलिंडर इंजन से लैस है जो 4.5 हॉर्सपावर की ताकत देता है। 3-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम वाली इस कार में केबल ऑपरेटेड थ्री-वील ड्रम ब्रेक्स हैं। इस छोटी सी कार का माइलेज भी कमाल का है। एक लीटर ईंधन यह 35 किमी की दूरी तय करती है।

ये भी पढ़ें

image