7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माइलेज के मामले में ये ऑटोमैटिक कारें मचाती हैं तहलका, कीमत भी है बेहद कम

ऑटोमैटिक कारें भी देती है जबरदस्त माइलेज मारुति से लेकर फॉक्सवैगन की कारें है लिस्ट में शामिल arai ने किया सर्टिफाई

2 min read
Google source verification
amt cars

ARAI की तरफ से किए गए हैं ये दावे

kwid

Renault Kwid (रेनो क्विड )- 3 लाख से कम की कीमत वाली Renault Kwid मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनो ऑप्शन में मिलती है। आपको मालूम हो कि ये सस्ती कार एक लीटर में 24.04 किमी की दूरी तय करती है। वहीं मैनुअल ट्रांसमिशन वाली क्विड 23.01 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

ameo

Volkswagen Ameo- एमियो कॉर्पोरेट वर्ल्ड में पापुलर है। यए कार भी ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों वेरिएंट्स में आती है। जहां एक और ऑटोमैटिक एमियो 21.73 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है वहीं मैनुअल ट्रांसमिशन वाली एमियो 21.66 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Maruti celerio

Maruti celerio- परफार्मेंस की बात हो और मारुति का जिक्र न हो, ऐसा कैसे हो सकता है। तो आपको बता दें कि मारुति सेलेरियो का ऑटोमैटिक वर्जन 21 किमी से ज्यादा का माइलेज देता है।

skoda rapid

स्कोडा रैपिड- स्कोडा की गाड़ियों का अपना ही क्लास है। 1.5 लीटर के इंजन से लैस रैपिड कार 108 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देता है। माइलेज की बात करें तो स्कोडा रैपिड डीजल ऑटोमैटिक 21.72 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Honda City

Honda City- होंडा सिटी देश की सबसे पुरानी सेडान कारों में से एक है। सीवीटी गियरबॉक्स के साथ आने वाली होंडा सिटी 18 किमी का माइलेज देती है।