
भारत में रेसिंग बाइक्स की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है और इसी चीज को ध्यान में रखते दोपहिया वाहन कंपनियां नई नई रेसिंग बाइक मार्केट में उतार रही है। ऐसे में टीवीएस मोटर्स भी अपनी अपाचे RTR 160 बाइक का रेस एडिशन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 79,715 रुपए रखी गई है। यह बाइक रेड एंड व्हाइट कलर कॉम्बिनेशन के साथ पेश की गई है। बाइक के फ्यूल टैंक में नयापन देखने को मिला है।
बाइक मे दिए गए इंजन और पॉवर की बात करें तो टीवीएस ने नई अपाचे आरटीआर 160 बाइक में 159.7cc का 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है जो कि 15.2 bhp की पावर और 13.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक को 5—स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। माइलेज के बार में बात करें ते कंपनी का कहना है कि यह बाइक एक लीटर फ्यूल में 45 से 50 किलोमीटर तक सफर कर सकती है। इसकी अधिकतम स्पीड 110kmph है।
टीवीएस की नई अपाचे RTR 160 का असली मुकाबला सुजुकी की जिक्सर बाइक से होगा। आपको बता दें इस समय 160सीसी सेगमेंट में जिक्सर सबसे पॉवरफुल बाइक है और इसे कंपनी ने यूथ को ध्यान में रखते हुए बनाया है। इसका स्पोर्टी लुक युवाओं को खूब पसंद आ रही है। इतना ही नहीं सुजुकी ने इसमें SEP (सुजुकी एको परफॉरमेंस) तकनीक का इस्तेमाल किया है।
दूसरी ओर होंडा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लि. ने अपने स्पोर्ट्स पोर्टफोलियो की बाइक्स -सीबीआर 250आर तथा सीबी होर्नेट 160आर के 2018 संस्करणों को लांच किया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि दोनों मोटरसाइकिलों के नए संस्करण युवाओं को ध्यान में रखते हुए स्पोर्टी और स्टाइलिश लुक में बाजार में उतारे गए हैं। सीबीआर 250आर के 2018 संस्करण को टू-चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और एलईडी हैडलैम्प के साथ नए आकर्षक स्पोर्टी वाय-शेप लुक में पेश किया गया है।
Published on:
13 Apr 2018 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allपॉपुलर कार और बाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
