
सिर्फ पैसे से नहीं खरीदी जा सकती है ये कार
दुनिया में अगर सबसे ज्यादा लग्जरी कार की बात की जाएगी तो उसमें सबसे पहला नाम रोल्स रॉयस (Rolls Royce होगा। रोल्स रॉयस वो कार है, जिसे खरीदने का सपना हर कार लवर देखता होगा, लेकिन हर किसी का ये सपना सच नहीं हो पाता है। जी हां भले ही आपके पास रोल्स रॉयस खरीदने के लायक या उससे कई गुना ज्यादा पैसे क्यों न हों, लेकिन रोल्स रॉयस को आप भी खरीद नहीं सकते हैं। आइए जानते हैं एक रोल्स रॉयस कार खरीदने के लिए इंसान को का व्यक्तित्व कैसा होना चाहिए, उस इंसान के पास क्या-क्या होना जरूरी है और कैसी चीजें होना जरूरी है।
रोल्स रॉयस सिर्फ कार ही नहीं है बल्कि इसे कार से बहुत ज्यादा बढ़कर माना जाता है और इसे रखने के मतलब है कि आप एक शाही इंसान हैं। भारत में कुछ खास लोगों पर ही रोल्स रॉयस कार मौजूद है।
इन चीजों का होना जरूरी है...
बताया जाता है कि रोल्स रॉयस खरीदने के लिए आपके पास सिर्फ इसकी कीमत जितने पैसे होने ही जरूरी नहीं हैं बल्कि इसके साथ समाज में नाम और रुतबा होना भी बहुत ज्यादा जरूरी है। इसके बाद ही आपक रोल्स रॉयस के मालिक बन सकते हैं।
रोल्स रॉयस खरीदने के लिए एक ठीक-ठाक व्यापारी, कलाकार, खिलाड़ी या किसी क्षेत्र में खास नाम होना जरूरी है। उसके बाद ही कोई व्यक्ति रोल्स रॉयस जैसी दुनिया की सबसे ज्यादा बेहतरीन लग्जरी कार खरीद सकते हैं।
कंपनी ये नहीं देखती है कि आज आपके पास कितना पैसा है बल्कि ये भी देखती है कि पहले आप कैसे थे, आपका रहन-सहन कैसा था। पहले आपका परिवार कैसा रहा है और आप आज अमीर बने हैं या पुराने अमीर खानदान से हैं।
रोल्स रॉयस खरीदने के लिए समाज में अच्छी छवि होना जरूरी है और किसी तरह का क्रिमिनल रिकॉर्ड भी नहीं होना चाहिए। अगर ऐसा कुछ होता है तो आप रोल्स रॉयस के मालिक बनने लायक नहीं हैं, चाहे आपके पास कितना ज्यादा धन क्यों न हो।
Published on:
27 May 2018 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allपॉपुलर कार और बाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
