
कुवैत में फंसे प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा के 150 भारतीयों की पीड़ा
-पारसोला के एक युवक ने किया वीडियो वायरल
-भारतीय दूतावास से लगाई गुहार
प्रतापगढ़. देश सहित विश्व के अधिकांश देशों में फैले कोरोना वायरस के चलते राजस्थान के कई लोग अन्य देशों में फंसे हुए हैं। अन्य देशों में भी अब लॉकडाउन के बाद से इन्हे परेशानी उठानी पड़ रही हैं। लॉकडाउन में कुवैत में फंसे प्रदेश के प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा जिले के 150 लोगों को पिछले दो दिनों से खाने और पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। कोविड-19 संकट के बाद कुवैत सरकार ने इन राजस्थानवासियों को कुवैत के जाबर स्टेडियम के ब्लॉक ए के टेंट नम्बर एक में शिफ्ट कर दिया है। जिसके बाद से भारतीय मूल के इन लोगों की मुसीबत बढ़ी हुई है। इन लोगों को यहां पर ना तो शुद्ध पानी मिल रहा है ना ही शाकाहारी भोजन, ऐसे में शाकाहारी भोजन नहीं मिलने से प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा जिले के करीब 50 लोग परेशान हो रहे हैं। जिले के धरियावद उपखंड के पारसोला के रहने वाले नीलेश कोठरी ने बुधवार को एक वीडियो वायरल कर भारतीय दूतावास से गुहार लगाई है, जिसमें उसने बताया कि उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ रही हैं।
नहीं मिल पा रहा शाकाहारी भोजन
नीलेश कोठरी ने बताया कि यहां मौजूद करीब 50 ऐसे लोग भी है जो शुद्ध शाकाहारी है लेकिन इन्हें शाकाहारी भोजन नहीं मिल पा रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कुछ हद तक इन लोगों के लिए सुविधा तो की गई है, लेकिन अब भी शाकाहारी भोजन करने वाले लोगों को खाना नहीं मिल रहा है। ऐसे में भारतीय मूल के लोग जो कुवैत में फंसे हुए है उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है।
आधा-अधूरा खाना, पानी भी पूरा नहीं
सोशल मिडिया पर वायरल वीडिय़ों में बताया कि यहां पर अन्य सुविधा उन्हें बहुत अच्छी मिल रही हैं, लेकिन खाना और पानी पूरा नहीं मिल पा रहा है। वीडियो वायरल करने से एक दिन पहले भी उन्हें आधा अधूरा खाना मिला। कोठरी ने वीडियो में बताया कि 150 जनों पर मात्र 130 प्लेट खाना ही मिला। इसी के साथ ही पानी की व्यवस्था नहीं होना भी बताया गया हैं। उन्होंने दो समय खाने और पानी देने की मांग की।
Published on:
30 Apr 2020 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
