20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तय शुल्क से ज्यादा राशि वसूलने पर ई-मित्र संचालक पर कार्रवाई

शिकायत पर एसडीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश

2 min read
Google source verification
तय शुल्क से ज्यादा राशि वसूलने पर ई-मित्र संचालक पर कार्रवाई

तय शुल्क से ज्यादा राशि वसूलने पर ई-मित्र संचालक पर कार्रवाई

प्रतापगढ़. शहर में कई दिनों से सोशल मीडिया पर कई ई-मित्र संचालकों द्वारा तय शुल्क से अधिक राशि व फर्जी लॉकडाउन में घूमने के लिए पास बनाने के मैसेज चल रह हैं। शहर के धरियावद रोड स्थित एक भैरविया ई-मित्र पर तय शुल्क से अधिक राशि वसूलने के आरोप पर शनिवार को एसडीएम विनोद मल्होत्रा के आदेश पर तहसीलदार अशोक कुमार जैन ने कार्रवाई की। दरअसल ई-मित्र पर चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचे घनश्याम रैदास ने एसडीएम को शिकायत कर बताया कि वह बहन के जीएनएम भर्ती के लिए पुलिस वेरीफिकेशन बनवाने वहां गए। ई मित्र संचालक ने प्रणाम पत्र बनवाने की तय शुल्क 5 रुपए की जगह 100 रुपए की मांग की। घनश्याम रैदास ने उसकी सही दर बताई तो ई मित्र संचालक ने कहां की यहां तो यही दर लगेगी, बनवाना हो तो बनवाए। ग्राहक ने शिकायत की बात कही तो ई-मित्र संचालक ने कहां जहां शिकायत करनी है कर दो, यहां तो यही दर लगेगी। इस पर घनश्याम रैदास ने एसडीएम विनोद मल्होत्रा को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।
तहसीलदार ने की कार्रवाई ई-मित्र संचालक के निर्धारित शुल्क से ज्यादा पैसे वसूलने की शिकायत पर एसडीएम ने तहसीलदार को कार्रवाई के निर्देश दिए। तहसीलदार की ओर से मौके पर जाकर जांच की गई। एसडीएम मल्होत्रा ने बताया कि इस दौरान ई मित्र संचालक वहां नही मिला। एसडीएम ने बताया कि आई टी विभाग के एसीपी अशोक मीणा के अनुसार लॉक डाउन में ई-मित्र संचालक को दुकान खोलने की भी इजाजत नहीं है। भैरविया की ई-मित्र की दुकान खुले होने पर संचालक पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
की जाएगी कठोर कार्रवाई
मेरे पास शिकायत आई थी जिस पर यह कार्रवाई तहसीलदार साहब को भेज कर करवाई गई हैं। हांलाकि लॉक डाउन में ईमित्र का संचालन भी नहीं किया जा सकता हैं। जांच कर ईमित्र संचालक पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
विनोद मल्होत्रा, एसडीएम, प्रतापगढ़.