प्रतापगढ़

गागरोल में भागवत कथा में उमड़ रहे श्रद्धालु

कई गांवों से पहुंच रहे लोग

2 min read
गागरोल में भागवत कथा में उमड़ रहे श्रद्धालु,गागरोल में भागवत कथा में उमड़ रहे श्रद्धालु,गागरोल में भागवत कथा में उमड़ रहे श्रद्धालु


छोटीसादड़ी. क्षेत्र के गागरोल ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कलशयात्रा के साथ सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का का आयोजन जारी है। गागरोल में श्रीमद् भागवत कथा, मां भुवनेश्वरी मंदिर कलश स्थापना एवं सतचंडी यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत उज्जैन के भागवताचार्य पण्डित नरेंद्र शर्मा के मुखारङ्क्षवद से श्रीमद भागवत ज्ञान गंगा प्रवाहित हो रही है। कथा में परिक्षित जन्म का वर्णन बताया गया। वहीं कथा में भगवान शिव-पार्वती विवाह का वर्णन किया गया। कथा श्रवण करने आसपास के गांवों व नगर क्षेत्र से भी कथा श्रवण करने श्रद्धालु पहुंच रहे है। कथा का समय प्रात: 10.15 बजे से दोपहर ढाई बजे तक है।


रामद्वारा में कल से होगा संतों का समागम, तीन दिवसीय महोत्सव होगा
तैयारियों को लेकर बैठक का हुआ आयोजन
प्रतापगढ़. शहर के रामद्वारा में तीन दिवसीय आयोजन मंगलवार से शुरू होंगे। इसके लिए श्रद्धालुओं की ओर से तैयारियां की जा रही है। रामद्वारा में संत दिव्येशराम के सान्निध्य में बैठक आयोजित की गई। जिसमें बताया गया कि ब्रह्मलीन संत रामदास की पुण्यतिथि पर तीन दिवसीय सत्संग, जागरण एवं तुलादान का आयोजन मंगलवार से होगा। इसके तहत कई इलाकों से संत पहुंचेंगे। जो धर्मसभा में प्रवचन देंगे। इसके साथ ही रात्रि जागरण एवं ब्रह्मलीन संत श्री रामदास जी महाराज के समाधि स्थल पर पादुका का पूजन किया जाएगा। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 13 जून प्रात: 9 से 11 बजे तक संतों के प्रवचन एवं दीप प्रज्वलन के साथ महोत्सव की शुरुआत की जाएगी। शाम को संध्या आरती 7 बजे होगी। उसके पश्चात रात्रि में 8 से 10 बजे तक संतों के प्रवचन होंगे। 14 जून को एकादशी के उपलक्ष्य में प्रवचन होंगे एवं रात्रि में रात्रि जागरण रामद्वारा में होगा। वहीं 15 जून प्रात: 8 बजे तालाब रामद्वारा स्थित ब्रह्मलीन संत रामदास की समाधि स्थल पर पादुका का पूजन एवं तुलादान किया जाएगा। उसके बाद रामद्वारा गुमानीरामजी की ओडी कॉलेज रोड पर संतों प्रवचन होंगे।
रामकुंड हनुमान प्रतिमा का किया आकर्षक शृंगार
अरनोद. कस्बे के बस स्टैंड स्थित रामकुंड में हनुमान प्रतिमा का आकर्षक शृंगार किया गया। मंदिर पुजारी रमेशचन्द्र आमेटा ने बताया कि यहां हनुमानजी को चोला चढ़ाया गया। इसके साथ ही आकर्षक शृंगार किया गया। पीपल के पत्तों पर राम लिखकर बनाई गई माला हनुमानजी को चढ़ाई गई। यहां रोजाना कई श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते है।

Published on:
12 Jun 2023 01:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर