
दीवारें बोल रही कोरोना से कैसे बचे, चित्र-स्लोगन से कर रहे जागरूक
प्रतापगढ़. दुनिया कोविड-19 के कहर से जूझ रही है। जिले में भी इसके बचाव के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है। फिलहाल इससे बचने का उपाय केवल सावधानी है। ऐसे में नगरपरिषद ने दीवारों पर जागरूकता संदेश लिखवाने शुरू किए हैं, ताकि लोग इसे अपनी आदत का हिस्सा बना सकें। शहर में लोगों को जानलेवा वायरस से बचाने के लिए जनजागरूकता की यह मुहिम शुरू की है। शहर के अभी वार्डों में सैनिटाइजेशन और फॉगिग निरंतर कराई जा रही है। वाट्सएप ग्रुपों पर लोग जागरूकता संदेश भेज रहे हैं। शहर के धरियावद नाका, नीमच नाका, जीरो माइल सहित भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में दीवार लेखन का काम शुरू किया गया है। इसमें वायरस के लक्षण और बचाव की जानकारी दी गई है। पेंटर पिछले कुछ दिनों से लगातार शहर की दीवारों और सडकों पर पेंटीन के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है।
पहले स्वछता के लिए अब वायरस से बचाव की अलख
जनजागरूकता के लिए शहर में दीवारों पर प्रशासन ने पहले भी पेंटिग कराई है। स्वच्छ भारत मिशन हो या शिक्षा, राष्ट्रहित से जुड़े तमाम मुददों पर यह पेटिंग कराई गई। इससे शहर की सुंदरता भी बढ़ती है। शहर के गली मोहल्लों और दीवारों पर पेंटिग के जरिए स्वछता का संदेश, महिला सशक्तीकरण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और सरकारी योजनाओं की अलख जगाई गई है।
लेख अनेक, उद्देश्य एक
दीवारों पर कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम को लेकर कई प्रकार के लेख, स्लोगन और चित्र बनवाए जा रहे हैं लेकिन उद्देश्य एक ही है कि हर हाल में कोरोना वायरस से बचें। सोशल डिस्टेंसिंग रखें, खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
दो हजार लीटर महुवे की वॉश नष्ट
प्रतापगढ़. धरियावद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर करमोई नदी में बुधवार को शराब बनाने की भट्टियां नष्ट की।इस दौरान दो हजार लीटर वॉश नष्ट किया गया। जबकि मौके से 20 लीटर हथकढ़ शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी भगवानलाल ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि मौजा साठपुर सरहद में स्थित करमोई नदी में शराब की भट्टियों पर शराब बनाई जाती है। इस पर जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन एवं उप अधीक्षक अरविंद विश्नोई के नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ दबिश दी गई। अलग-अलग टीमें गठित कर अलग-अलग वाहनों व मोटरसाइकिलों से कच्चे रास्तों से होकर पुलि की चार टीमें साठपुर में स्थित करमोई नदी पर पहुंचे। जहां दबिश दी गई तो नदी के अन्दर पानी की गहराई एवं किनारों पर जमीन में महुवे की वॉश के प्लास्टिक ड्रम गाड रखे थे। किनारों पर शराब निकालने की भट्टियां लगा रखी थी। वॉश से भरे ड्रमों को नदी से निकाला गया। जिसमें 2 हजार लीटर महुवे की वॉश पाई गई। वॉश को मौके पर ही नष्ट किया गया। नदी में स्थित शराब निकालने की भट्टियों को भी नष्ट की गई। इस दौरान देवीलाल पुत्र देलीया मीणा निवासी मुणिया थाना धरियावद के कब्जे से 20 लीटर शराब पकड़ी और उसे गिरफ्तार किया गया। इसके बाद पुलिस टीमों ने करमोई नदी मौजा साठपुर, पीपलिया, हीरावास, जाईखेडा में भी दबिश दी गई। जहां से लोग भग गए। इन लोगों की तलाश की जा रही है।पुलिस टीम में उप अधीक्षक अरविन्द विश्नोई, थाना प्रभारी भगवानलाल, सहायक उप निरीक्षक राजवीरसिंह, जितेन्द्रसिंह, विक्रमकुमार, महेन्द्रराम, गणेशलाल, रामनिवास, सुन्दरलाल, शिवलाल, नारायण, मोहनपाल, कुलदीप आदि शामिल थे।
Published on:
29 Apr 2020 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
