
Pratapgarh News: जिले छोटासादड़ी में नवोदय विद्यालय के 9वीं और 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए समानांतर प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन कर दी गई है। इन कक्षाओं में दाखिले के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स 30 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। अंतिम तिथि बीतने के बाद फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
प्राचार्य मंजू लता ने बताया कि कक्षा 9 के लिए अभ्यार्थी का जन्म एक मई 2010 से 31 जुलाई 2012 व कक्षा 11 के लिए अभ्यार्थी का जन्म एक जून 2008 से 31 जुलाई 2010 के बीच होना चाहिए। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में जिला प्रतापगढ़ के सरकारी/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय के कक्षा 8 व 10 में अध्ययनरत इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आप आधिकारिक वेबसाइट cbseitms.nic.in की मदद से JNVST एडमिशन 2025 के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करते समय कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें। हालिया फोटो, हस्ताक्षर, माता-पिता के हस्ताक्षर, शैक्षणिक अंक पत्र और मान्य फोटो पहचान पत्र आदि पहले से इंतजाम करके फिर फॉर्म भरने बैठें।
Updated on:
07 Oct 2024 03:12 pm
Published on:
07 Oct 2024 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
