scriptताकि गर्मी में नहीं सूखे पौधे | So that the plants do not dry in the summer | Patrika News
प्रतापगढ़

ताकि गर्मी में नहीं सूखे पौधे

ग्रीन हाउस में तैयार हो रहे पौधे

प्रतापगढ़Feb 17, 2018 / 10:42 am

Rakesh Verma

pratapgarh
जीव-जंतुओं से भी होती सुरक्षा
जिले में आधा दर्जन स्थानों पर ग्रीन हाउस में तैयार किए जा रहे पौधे
प्रतापगढ़ बारिश में पौधारोपण के लिए तैयार किए जाने वाले पौधे अधिक गर्मी और जीव-जंतुओं के कारण खत्म होने की समस्या को देखते हुए वन विभाग ने ग्रीन हाउस में पौधे तैयार करना शुरू किया है।इसके तहत जिले में आधा दर्जन स्थानों पर ग्रीन हाउस गत वर्षलगाए गए हैं। इन ग्रीन हाउस में बीजारोपण के बाद पौधे अंकुरित होने और करीब आधा फीट तक होने के बाद बाहर खुले में नर्सरियों में रखे जाते है।इससे इन पौधों के जीवित रहने की संभावना बढ़ जाती है। विभाग का मानना है कि गर्मी अधिक होने पर छोटे पौधे खत्म हो जाते है। ग्रीन हाउस नर्सरियों में इसकी संभावना कम रहती है। वहीं जीव-जंतुओं से भी पौधों को बचाया जाता है।
एक ग्रीन हाउस में 10 हजार पौधे
विभाग की ओर से प्रत्येक नर्सरी के ग्रीन हाउस में करीब 10 हजार पौधे तैयार किए जा रहे है। इनमें कई पौधे तो बाहर खुले में गर्मी सहन नहीं किए जाने वाले पौधे तैयार किए जा रहे है। प्रतापगढ़ रेंजर नरेन्द्र विश्नोई ने बताया कि एक ग्रीन हाउस में करीब 10 हजार पौधे तैयार कि जा रहे है।
जिले में यहां है ग्रीन हाउस
प्रतापगढ़ वन मंडल में आधा दर्जन स्थानों पर ग्रीन हाउस है।इनमें प्रतापगढ़ की करमदिया नर्सरी, धरियावद की जवाहरनगर, छोटीसादड़ी के बारांकी बावड़ी, देवगढ़ रेंज के बारावरदा नर्सरी और बांसी नर्सरी में ग्रीन हाउस में पौधे तैयार किए जा रहे है।
फोटो..बॉक्स..
बारावरदा नर्सरी में सोलर से होती सिंचाई
जिले के देवगढ़ रेंज की बारावरदा स्थित नर्सरी में ग्रीन हाउस के साथ सोलर सिस्टम भी लगा रखा है।यहां नर्सरी मेें पौधों में सिंचाई और बिजली की व्यवस्था इसी से की जाती है। सिंचाई करने में पहले परेशानी होती थी। रेंजर भगवतसिंह ने बताया कि नर्सरी में सोलर प्लांट लगाया गया है। इससे पौधों में सिंचाई के लिए काफी सुविधा मिली है।
अधिक समय तक पौधे रहे जीवित
ग्रीन हाउस में तैयार किए जाने वाले पौधे अधिक समय तक जीवित रह सकते है। इसके साथ ही गर्मी में कई प्रकार के पौधे खत्म हो जाते है। इन प्रजातियों के पौधों को ग्रीन हाउस में तैयार किया जाता है। जिससे यहां कांठल में भी विपरित परिस्थितियों में कई प्रकार के पौधे तैयार किए जा सके और रोपण किया जा सके।
एस.आर. जाट
उपवन संरक्षक, प्रतापगढ़

Hindi News / Pratapgarh / ताकि गर्मी में नहीं सूखे पौधे

ट्रेंडिंग वीडियो