प्रतापगढ़. जिलेभर में वाहन रैली निकालकर मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक किया गया। अधिकारी, कर्मचारी और मतदाताओं ने जागरूकता रैली निकाली और मतदान करें के बोर्ड हाथों में लेकर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी का आव्हान किया। इसी के साथ ही वाहन रैली के उपरांत मतदाताओं को मतदान की शपथ भी दिलाई गई। गौरतलब है कि जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अंजलि राजोरिया के निर्देशानुसार जिला स्वीप कार्ययोजना के तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे है।