प्रतापगढ़

जब पार्षद ही उदासीन तो कैसे हो वार्डका विकास

-कौन करे सफाई, वार्ड में कैसे हो सफाई-वार्ड 22 में गंदगी का आलम इतना की लोग हो रहे परेशान

2 min read

प्रतापगढ़. शहर के वार्ड 22 के रहवासी कई परेशानियों से जूझ रहे हैं। वार्ड में आज भी कई बुनियादी सुविधाएं पुख्ता नहीं है। वार्ड के लोगों को गंंदगी, अनियमित पेयजल और बिजली की समस्याओं से परेशानी उठानी पड़ रही है। कॉलोनी के खाली पड़े भूखडों पर बरसात के पानी के साथ गंदगी का वार्डवासियों को सामना करना पड़ रहा है।

पार्षद के घर के पास ही फैली गंदगी
वार्ड में गंदगी का आलम इस तरह से पसरा हुआ है कि वार्ड पार्षद के घर के सामने भी नालियों का गंदा पानी सडक़ों पर फैला हुआ है। वहीं इधर-उधर कचरा फैला पड़ा है। वार्ड के लोगों ने बताया कि जब खुद पार्षद ही उदासीन है तो वार्ड के क्या हालात होंगे, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

सडक़ों पर फैला कीचड, गाजरघास बनी परेशानी
यहां वार्ड में जगह-जगह नालियों का अभाव है। जिसके चलते सडक़ों व खाली पड़े भूखंडों में दूषित पानी जमा हो रहा है। जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। वहीं पूरे वार्ड में खाली भूखंडों व सडक़ों के किनारे गाजर घास व कंटीली झाडिय़ां उग गई हैे। जिससे राहगीरों के साथ वार्डवासियों को समस्या उठानी पड़ रही है।

कॉलोनी पर नहीं ध्यान
वार्ड 22 में जब पत्रिका ने सर्वे किया तो सामने आया कि यहां पार्षद की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। लोगों ने बताया कि वार्ड में नालियों का अभाव, सडक़ें क्षतिग्रस्त, खाली पड़े भूखंडों पर नालियों का पानी, गाजर घास, गंंदगी, पानी और अनियमित बिजली की समस्याओं से वार्ड जूझ रहा है।

नहीं होता समाधान
वार्ड में समय पर सफाई नहीं होने के कारण गंदगी फैली हुई है। सडक़ों पर नालियों का फैल रहे गंदे पानी की समस्या को लेकर पार्षद को अवगत कराया गया, इसके बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं होता है।
राहुल पायक, वार्डवासी

जगह-जगह फैली गंदगी
पूरे वार्ड में जगह-जगह गंदगी फैली हुई है। इस और किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। वार्ड में पानी, बिजली व गंदगी की समस्या बनीं हुई है।
मनोज राठौर, वार्डवासी

पसरी हुई है गाजरघास
वार्ड में गाजर घास से परेशानी हो रही है। वहीं वार्ड में जगह-जगह गंदगी फैली हुई है। वार्ड में सडक़ों की स्थिति भी खराब है।
चेतन मीणा, वार्डवासी

Published on:
16 Oct 2017 10:32 am
Also Read
View All

अगली खबर