22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजा भैया के दोनों बेटों की राजनीतिक पारी का आगाज, जनसत्ता दल में इस पद से हुई शुरुआत

उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक नया अध्याय जुड़ गया है। कुंडा से विधायक और चर्चित नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के दोनों बेटों ने अब राजनीति में कदम रख दिया है।

2 min read
Google source verification
raja bhaiya son

रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के चचेरे भाई और एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह की मौजूदगी में दोनों बेटों शिवराज प्रताप सिंह उर्फ बड़े राजा और बृजराज प्रताप सिंह उर्फ छोटे राजा को उनके पिता की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की सदस्यता दिलाई गई।

दोनों भाईयों ने पार्टी मुख्यालय में ली सदस्यता

यह सदस्यता कार्यक्रम कुंडा के बाबूगंज स्थित पार्टी मुख्यालय में हुआ, जहां पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. केएन ओझा और प्रदेश अध्यक्ष विनोद सरोज भी उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष राम अचल वर्मा ने दोनों युवाओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करवाई।

राजा भैया की हैं चार संतानें

राजा भैया के दो बेटियां और दो बेटे जिनमें दोनों जोड़े जुड़वा हैं। पत्नी भानवी सिंह से पारिवारिक विवाद के चलते बेटियां मां के साथ रहती हैं, जबकि दोनों बेटे राजा भैया के साथ रहते हैं। हालांकि राजनीति में आधिकारिक तौर पर प्रवेश अब हुआ है, लेकिन शिवराज और बृजराज पहले से ही राजनीतिक कार्यक्रमों और रैलियों में अपने पिता के साथ नजर आते रहे हैं। विशेषकर पिछले विधानसभा चुनावों में वे प्रचार के दौरान बेहद सक्रिय दिखे थे।

यह भी पढ़ें: राजा भैया पर अखिलेश यादव की टिप्पणी ने बढ़ाई सियासी हलचल, क्या खत्म हो रहा है सालों पुराना समीकरण?

इन दोनों का जन्म वर्ष 2003 में हुआ था, उस समय जब राजा भैया पर मायावती सरकार ने पोटा (POTA) के तहत कार्रवाई की थी और उन्हें जेल भेज दिया गया था। उस दौरान राजा भैया को लगभग दस महीने जेल में रहना पड़ा था। इस कारण वह अपने नवजात बेटों को लंबे समय तक देख नहीं सके।

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड में छात्राओं का रहा दबदबा, 10वीं में 93.87 तो 12वीं में 86.37 प्रतिशत ने मारी बाजी

मायावती उस समय भाजपा के समर्थन से मुख्यमंत्री थीं। लेकिन जब राजनीतिक समीकरण बदले और भाजपा ने समर्थन वापस लिया, तब मुलायम सिंह यादव ने सरकार बनाई। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के कुछ ही समय बाद मुलायम सिंह ने राजा भैया पर लगे पोटा जैसे गंभीर आरोप हटाने के निर्देश दिए और बाद में उन्हें अपनी कैबिनेट में भी शामिल किया।

राजा भैया के बेटों की राजनीतिक शुरुआत को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई चर्चाएं शुरू हो गई हैं। यह देखा जाना दिलचस्प होगा कि क्या वे भी अपने पिता की तरह जनता के बीच लोकप्रियता हासिल कर सकेंगे।