29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़ में मोहर्रम पर राजा भैया के पिता समेत 13 लोग नजरबंद, भदरी किले के बाहर पुलिस तैनात

कुंडा के शेखपुर में मोहर्रम पर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। इसी के मद्देनजर पूर्व मंत्री राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह समेत 13 लोग नजरबंद किया गया है।  

2 min read
Google source verification
raja_bhaiya_.jpg

मोहर्रम के दिन शेखपुर में बन्दर की बरसी पर राजा भैया के पिता भंडारा करते हैं।

प्रदेश में मोहर्रम पर शांति के लिए प्रशासनिक और पुलिस विभाग के अफसरों ने कमर कसी है। इसी कड़ी में प्रतापगढ़ जिले के कुंडा विधानसभा में मोहर्रम पर पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह के पिता उदय प्रताप सिंह सहित 13 लोगों को नजरबंद किया गया है। ये सभी लोग शनिवार रात तक पुलिस की निगरानी में रहेंगे। भदरी महल के बाहर भारी संख्या में पुलिस का पहरा है। शुक्रवार को पुलिस ने बाइक रैली निकालकर गली गली में घूमकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

जिन 13 लोगों को नजरबंद किया है उनमें जितेंद्र सिंह, आनंदपाल, रमाशंकर मिश्र, भवानी विश्वकर्मा, रवि सिंह, हनुमान प्रसाद पांडेय, केसरी नंदन पांडेय जमुना मौर्या, निर्भय सिंह, गया प्रसाद प्रजापति, मोहनलाल, जुगनू विश्वकर्मा का नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें: सचिन मीणा की गर्ल फ्रेंड पाकिस्तानी जासूस या वास्तव में कुछ और, पढ़े सीमा हैदर की पूरी कुंडली
उदय प्रताप से संपर्क साध रहा है प्रशासन
राजा भइया के पिता हर साल मोहर्रम के दिन शेखपुर में बन्दर की बरसी मनाने और भंडारा करने पर अड़ जाते है। पिछले साल वह कुंडा तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए थे। इसी को देखते हुए प्रशासन लगातार उदय प्रताप सिंह से संपर्क साध रहा है। इसके मद्देनजर इस दिन पुलिस खास अलर्ट रहती है।

2013 में हुआ था विवाद
बता दें कि प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर कुंडा का शेखपुर आशिक गांव में मोहर्रम में बवाल की आशंका के चलते पुलिस फोर्स तैनात कर दी जाता है। यहां पर साल 2013 में विवाद हुआ था, इसलिए अब ऐसा न हो इसलिए पुलिस तैनात की गई है। इसी को देखते हुए शनिवार को शेखपुर आशिक गांव के पास हनुमान मंदिर में केवल पुरोहित को ही पूजन करने की अनुमति दी गई है। वहां अन्य किसी प्रकार के आयोजन की मनाही है।

शनिवार रात तक रहेंगे नजरबंद
इसी दिन यानी शनिवार को शेखपुर आशिक गांव से ताजिया का जुलूस निकलेगा। इसके पहले गांव के आसपास पीएसी के 100 जवान, कुंडा, नवाबगंज, हथिगवां , बाघराय, मानिकपुर, संग्रामगढ़ थाने की पुलिस व कौशाम्बी के पुलिसकर्मियों को बुलाकर तैनात किया गया है। जिन लोगों को नजरबंद बनाया गया है। उनको लेकर पुलिस का कहना है कि इन लोगों के हर क्रियाकलाप पर नजर रखी जा रही है। यह लोग शुक्रवार शाम 5:30 बजे से शनिवार की रात 9:30 बजे तक निगरानी में रहेंगे।

पूरा मामला क्या है?
दरअसल कुछ साल पहले यानी जिस दिन ताजिसा का जुलूस निकलता है, उसी दिन प्रयागराज अयोध्या हाइवे पर स्थित शेखपुर गांव के पास एक बंदर की गोली लगने से मौत हो गई थी। इसके बाद वहां पर हनुमान मंदिर बनाई गई और मौहर्रम के दिन लोग बंदर की पुण्यतिथि मनाने लगे। राजा भैया के पिता मोहर्रम के दिन भंडारा कराने का निर्णय किया। इस मामले में अदालत के आदेश पर काननू - व्यवस्था खराब न हो, इसका ध्यान रखता हुए जुलूस को निकालने की अनुमति है।

यह भी पढ़ें: चंद्रशेखर आजाद ने मायावती को बताया मां, बोले- बच्चा कितना भी बड़ा हो जाए, वह मां-बाप से बड़ा नहीं होता

Story Loader