दरअसल पूरा मामला, जेठवारा थाना इलाके का है। जहाँ की मझवारा मकई गाँव का शब्बीर खान मनबढ़ किस्म का शातिर अपराधी है। शब्बीर अहमद आये दिन खुलेआम क्षेत्र में अपराध करता है। बता दें कि, इलाके में शब्बीर अहमद का रसूख चलता है। सूत्रों की माने तो क्षेत्र के लोग डर के कारण पुलिस को कुछ भी बताने में डरते हैं।