बारिश ने किसानों को भले ही बड़ी राहत दी हो। लेकिन शहरवासियों के लिए मुसीबत पैदा हो गई है। मुट्ठीगंज में सीवर बिछाने के नाम पर खोदी गई सड़के बदहाल हो गई हैं। मरम्मत के लिए खोदी गईं सड़कों से गुजरा लोगों का मुश्किल हो गया है। सुलेमसराय, धूमनगंज, राजरूपपुर, कीडगंज, अलोपीबाग, टैगोरटाउन सहित अन्य जगहों की सड़कों पर कीचड़ ही कीचड़ है। लोगों का इन रास्तों से गुजरना मुश्किल हो गया है।