प्रयागराज

50 हजार सिपाहियों की भर्ती मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार को जारी की नोटिस

2013 की 49 हजार 610 सिपाही भर्ती में आरक्षण को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पुलिस भर्ती बोर्ड और यूपी सरकार को जारी की नोटिस।

प्रयागराजDec 23, 2017 / 09:52 pm

रफतउद्दीन फरीद

पुलिस भर्ती

इलाहाबाद. हाई कोर्ट इलाहाबाद ने साल 2013 में आयी 49610 सिपाही भर्ती में एक मामले को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस भर्ती बोर्ड को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है। मामला आरक्षित वर्ग की महिलाओं को सामान्य वर्ग में नियुक्ति देने का है।

इसे भी पढ़ें
राष्ट्रपति ने दिये इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति रतन लाल हंगलू के खिलाफ जांच की अनुमति


दरअसल साल 2013 की 49610 सिपाही भर्ती में गलत तरीके से क्षैतिज आरक्षण लागू कर ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) और एससी वर्ग की महिलाओं को सामान्य वर्ग में नियुक्ति देने के मामले में पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से अभी तक हाईकोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया गया है। इस मामले को लेकर कोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल की गई है। याचिका पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है। इस मामले में हाई कोर्ट ने पुलिस भर्ती बोर्ड और उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर पूछा है कि संशोधित परिणाम जारी करने के लिये उसने क्या प्रक्रिया अपनाई है।

इसे भी पढ़ें
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, मानवाधिकार आयोग नहीं वसूल सकता पुलिस कर्मियों से मुआवजा

 

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इस मामले मे रवि कुमार शर्मा और अन्य की याचिका पर पांच नवंबर 2017 को दिये गए अपने आदेश में आरक्षित वर्ग की महिलाओं को उनके वर्ग में नियुक्ति देने और इससे खाली हुई सीटों पर सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को नियुकत करने को कहा था। इस आदेश का पालन नहीं होने पर बृजेश कुमार और अन्य ने हाईकोर्ट में अवमानना दाखिल की है। याचिका पर न्यायमूर्ति हर्ष कुमार सुनवाई कर रहे हैं।
 

इसे भी पढ़ें
बाहुबली हरिशंकर तिवारी की सौनौली छावनी पर पुलिस का छापा, तीन गिरफ्तार

 

इसे भी पढ़ें
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लगाई बसपा की नवाबगंज चेयरमैन शहला ताहिर व अन्य की गिरफ्तारी पर रोक

इसे भी पढ़ें
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रद्द कर दी तीन तलाक की डिग्री

Home / Prayagraj / 50 हजार सिपाहियों की भर्ती मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार को जारी की नोटिस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.