
अतीक अहमद के सिर पर गोली मारी गई है।
माफिया अतीक अहमद ने पुलिस पूछताछ में 14 अप्रैल को STF की टीम को धमकी दी थी। डॉन ने कहा था कि जिन पुलिसकर्मियों ने मारा है, बस मुझे छूटने दीजिए फिर बताता हूं कि गद्दी क्या चीज है। यह सब बोलते वक्त अतीक ने अपनी मूँछों को ताव भी दिया था।
मेडिकल जांच के लिए अतीक को लाया गया था अस्पताल
इस घटना के 1 दिन बाद यानि शनिवार (15 अप्रैल) की रात 10 बजे अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को पुलिस प्रयागराज स्थित अस्पताल मेडिकल जांच के लिए लाई। इस दौरान मीडियाकर्मी दोनों से सवाल कर रहे थे, सवाल पर अशरफ ने कहा कि मेन बात ये है कि गुड्डू मुस्लिम...इतना कहते ही बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली चला दी।
धमकी के एक दिन बाद हत्या
अतीक के धमकी देने और हत्या का जो समय है उसपर अब सवाल उठ रहे हैं, लेकिन सच क्या है यह जांच का विषय है। पुलिस की जांच के बाद सभी राज उजागर होंगे कि असलिएत क्या थी।
दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हमलावर मीडियााकर्मी बनकर आए थे। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अतीक अहमद के सिर पर गोली मारी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोली मारने के बाद हमलावरों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।
बदमाशों ने पहले लगाए नारे फिर अतीक के कनपटी पर सटाकर मारी गोली
जानकारी के मुताबिक कुछ लोग वहां आए नारे लगाए। फिर गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हमले में एक पुलिस कॉन्स्टेबल भी घायल हुआ है, जिसका नाम मान सिंह है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
Published on:
16 Apr 2023 04:06 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
