29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bharat Bandh Today: यूपी के पश्चिम जिलों में उबाल, पूर्वी हिस्सो में बेअसर रहा भारत बंद

Bharat Bandh Today: उत्तर प्रदेश में कई जिलों में भारत बंद का बड़ा असर देखने को मिल रहा है। हापुड़, आगरा, हाथरस, आगरा, मथुरा में लोग सड़कों पर उतर गए हैं। वहीं पश्चिमी यूपी में भारत बंद का असर मामूली रहा।

2 min read
Google source verification

Bharat Bandh today: एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ विभिन्न दलित संगठन 21 अगस्‍त को सड़कों पर उतरे। अनुसूचित जाति (SC) और जनजाति (ST) आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ विभिन्न संगठनों के लोगों ने बुधवार को 'भारत बंद' का समर्थन किया। उत्तर प्रदेश में भारत बंद का बड़ा असर रहा। लोग सड़कों पर उतर गए। संविधान और आरक्षण के नारे लगाते रहे। देखा गया कि पश्चिम यूपी के हापुड़, आगरा, हाथरस, आगरा, मथुरा, मुजफ्फरनगर आदि जिलों में भारत बंद काफी असरदार रहा। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारत बंद का असर बिलकुल मामूली दिखा। चिट पुट लोगों ने सड़कों पर नारेबाजी की। प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, फतेहपुर, मीरजापुर, वाराणसी, गाजीपुर, सोनभद्र, गोरखपुर आदि जिलों में यह बेअसर रहा।

आरक्षण को लेकर सड़क पर उमड़ा दलितों का सैलाब
यूपी के बिजनौर मे आरक्षण को लेकर सड़क पर दलितों का जनसैलाब उमड़ा। बड़ी संख्या मे प्रदर्शनकारी शामिल हुए। इंदिरा बाल भवन से प्रदर्शन शुरू हुआ और प्रदर्शनकारी जजी, शास्त्री चौक से सिविल लाइन से गुजरे। इस दौरान एसपी सहित बड़ी संख्या मे पुलिस मौजूद रही।

अलीगढ़ में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
अलीगढ़ जिले में बहुजन समाज के नेताओं ने सैकड़ों की संख्या में घंटाघर स्थित आंबेडकर पार्क पर एकत्रित होकर धरना-प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को भी सौंपा।

मथुरा में रहा मिलाजुला असर
मथुरा में आरक्षण के मामले को लेकर किए जा रहे भारत बंद का मिला जुला असर रहा। जहां बाजार में कुछ दुकानें खुली हुई नजर आई तो कुछ बाजार दोपहर तक बंद रहे। वहीं इस आरक्षण के मांग को लिए एससी एसटी के लोगों ने अपनी मांग रखी। बसपा और आजाद समाज पार्टी के नेताओं ने बड़ी संख्या में एक साथ होकर मथुरा के डीग गेट स्तिथ बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति से एक जुलूस शुरू किया।

सेवाओं पर नहीं दिखा असर
Bharat Bandh today: आरक्षण को लेकर भले ही विभिन्न संगठनों ने भारत बंद का आह्वाहन किया, लेकिन यूपी में यह बहुत असरदार नहीं दिखा। पूर्वी हिस्से में तो भारत बन्द पूरी तरह से सामान्य रहा, और किसी भी सेवा पर इसका असर नहीं हुआ। अस्पताल, एंबुलेंस, मेडिकल स्टोर आदि खुले हमेशा की तरह खुले रहे। इस दौरान परिवहन सेवाएं, निजी दफ्तर और दुकानें आदि भी पूर्ववत संचालित होती रहीं।