30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज से शुरू होगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन, दक्षिण भारत और सात ज्योतिर्लिंगों की यात्रा होगी आसान

Prayagraj: बड़ी सौगात आई है। अब उन्हें भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का लाभ उठाने के लिए लखनऊ या कानपुर नहीं जाना पड़ेगा। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) द्वारा संचालित भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन अब सीधे प्रयागराज से भी रवाना होगी।

less than 1 minute read
Google source verification

Bharat gaurav tourist train: प्रयागराजवासियों के लिए एक बड़ी सौगात आई है। अब उन्हें भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का लाभ उठाने के लिए लखनऊ या कानपुर नहीं जाना पड़ेगा। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) द्वारा संचालित भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन अब सीधे प्रयागराज से भी रवाना होगी। इस पहल की शुरुआत आगामी 7 जून से होने जा रही है, जिसमें दक्षिण भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा करवाई जाएगी।

7 जून को प्रयागराज से चलने वाली पहली टूरिस्ट ट्रेन 18 जून को वापस लौटेगी। इस यात्रा में श्रद्धालु मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग (मरकापुर), तिरुपति बालाजी मंदिर (तिरुपति), मीनाक्षी मंदिर (मदुरै), रामनाथस्वामी मंदिर (रामेश्वरम) और कन्याकुमारी के स्थानीय दर्शनीय स्थलों का दर्शन कर सकेंगे।

इसके बाद एक और विशेष टूरिस्ट ट्रेन 30 जून को प्रयागराज से रवाना होगी, जिसमें सात ज्योतिर्लिंगों की यात्रा कराई जाएगी। इस ट्रेन का रूट उज्जैन के महाकालेश्वर, खंडवा के ओंकारेश्वर, गुजरात के सोमनाथ और नागेश्वर, महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर (पुणे) और घृष्णेश्वर (औरंगाबाद) के साथ-साथ भेंट द्वारका को भी शामिल करेगा।

लंबे समय से प्रयागराज को भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के रूट में शामिल करने की मांग की जा रही थी। इस दिशा में फूलपुर के भाजपा विधायक दीपक पटेल ने भी रेल मंत्रालय को पत्र भेजकर पहल की थी। अब आईआरसीटीसी ने प्रयागराज से इन ट्रेनों के संचालन की आधिकारिक घोषणा कर दी है।

आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत सिन्हा ने बताया कि 7 जून वाली ट्रेन की बुकिंग शुरू हो चुकी है, जबकि 30 जून वाली ट्रेन की बुकिंग और विस्तृत यात्रा कार्यक्रम जल्द जारी किया जाएगा। प्रयागराज जंक्शन या प्रयागराज संगम स्टेशन से यात्री सीधे इन ट्रेनों में चढ़ सकेंगे, जिससे शहरवासियों को धार्मिक पर्यटन में अब और भी अधिक सुविधा मिलेगी।