25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Prayagraj News: मदरसे में तिरंगे जैसे कपड़े पर परोसा गया नाश्ता, व्यापारी हुए उग्र तो 4 पर FIR

Prayagraj News: देश 77वें स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को जहां अपने बलिदानियों को श्रद्धासुमन अर्पित कर रहा था वहीं प्रयागराज में हुई एक घटना ने माहौल गर्म कर दिया। यहां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के बाद तिरंगे जैसे कपड़े को मेज पर बिछाकर नाश्ते का कार्यक्रम चल रहा था।

less than 1 minute read
Google source verification
Breakfast on tricolor cloth in Madrasa people became furious fir filed.jpg

देश 77वें स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को जहां अपने बलिदानियों को श्रद्धासुमन अर्पित कर रहा था वहीं प्रयागराज में हुई एक घटना ने माहौल गर्म कर दिया। यहां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के बाद तिरंगे जैसे कपड़े को मेज पर बिछाकर नाश्ते का कार्यक्रम चल रहा था।


मदरसे में मेज पर तिरंगा जैसा कपड़ा बिछाकर हो रहा था नाश्ता

प्रयागराज के होलागढ़ थाना क्षेत्र के दहियावां बाजार में स्थित एक मदरसे में कार्यक्रम के दौरान मेज पर तिरंगा जैसा कपड़ा लगाकर उसपर भोजन और खाने-पीने की सामग्री का वितरण किया जा रहा था। इसका फोटो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ लोगों में रोष फैल गया, देखते ही देखते पूरे बाजार में माहौल गर्म हो गया और क्षेत्र के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। माहौल बिगड़ता देख स्थानीय थाना पुलिस भी हरकत में आई और मदरसा प्रबंधक सहित चार लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय ध्वज अपमान निवारण अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग

जानकारी के मुताबिक होलागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत दहियावां बाजार में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा था। इस दौरान दहियावां बाजार में स्थित गौसिया मदरसा में टेबल पर तिरंगा के रंग से मिलता जुलता कपड़ा बेंच पर फैलाकर खाना परोसने और खाने का फोटो ट्विटर हैंडल पर डाल दिया गया और इस फोटो को UP पुलिस, CM आफिस, कमिश्नर प्रयागराज को टैग कर दिया गया।


इन चार लोगों पर दर्ज हुई FIR

एसआई संदीप कुमार ने बताया कि 'इस मामले में कुलदीप, संजय, नन्हे और तैयाब के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। दोषी पाए जाने पर इनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी।'