इलाहाबाद. सेंट्रल जेल नैनी से इलाज के लिए स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती सजायाफ्ता कैदी नंद किशोर देर रात बंदी रक्षकों की लापरवाही से भाग निकला। कैदी के फरार होने से पुलिस और जेल प्रशासन में खलबली मच गई। तलाश में टीमें लगाई गई। लेकिन मंगलवार शाम तक कैदी का कुछ पता नहीं चला। अभिरक्षा में तैनात बंदी रक्षक आशुतोष गुप्ता और अरुण कुमार को निलंबित कर दिया गया है।