
UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड एग्जाम का बदला पैटर्न, मिलेगा अब 15 मिनट का अधिक समय, जानिए क्यों
प्रयागराज: 2022 में होने वाले यूपी बोर्ड परीक्षा में 10 और 12वीं की परीक्षा में बोर्ड ने पैटर्न में बदलाव किया। यह बदलाव हर किसी छात्रों को जानना होगा। बोर्ड में शामिल होने वाले छात्रों को परीक्षा तीन घंटे के स्थान पर तीन घंटे 15 मिनट की समय दी जाएगी। इस बार 15 मिनट का समय परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए छात्र-छात्राओं को दिए जाएंगे। इसके साथ ही दिव्यांगों को एक घंटे का अतिरिक्त समय परीक्षा मेंं दिया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने लिया निर्णय
पिछले दो सालों से लगातार कोविड का प्रकोप की वजह से छात्रों की पढ़ाई में नुकसान हुआ है। इसके ध्यान में रखते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के पैटर्न में बदलाव किया है। अभी हाल में ही घोषित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हो जाएंगी। 10वीं की परीक्षा 11 अप्रैल तथा 12वीं की परीक्षा 20 अप्रैल तक चलेगी। तिथि निर्धारित होने के बाद विभाग ने तेजी के साथ तैयारी शुरू कर दी है।
केंद्र व्यवस्थापकों को दिया गया निर्देश
शिक्षा विभाग ने राजकीय इंटर कालेज में केंद्र व्यवस्थापकों के साथ डीआइओएस ने बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। यूपी बोर्ड के नियमों का कड़ाई से पालन हो इसके लिए भी सभी को निर्देशित भी किया गया है। जानकारी दी गई कि यूपी बोर्ड ने इस बार परीक्षा तीन घंटे के स्थान पर तीन घंटे 15 मिनट में कराने का निर्देश दिया है। 15 मिनट का अतिरिक्त समय छात्र-छात्राओं को प्रश्नपत्र को पढ़ने के लिए दिया गया है। इसके साथ ही जो भी दिव्यांग परीक्षार्थियों को बोर्ड ने प्रत्येक घंटे में 20 मिनट का अतिरिक्त समय यानि तीन घंटे में एक घंटे अतिरिक्त समय देने को आदेशित किया है। डीआईओएस ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए जानकारी दी है।
Published on:
14 Mar 2022 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
