
सीएम योगी का मास्टर प्लान, 52 अफसरों को सौंपी महाकुंभ की जिम्मेदारी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में भारी जाम के कारण प्रयागराज की ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ गई है। श्रद्धालुओं की अपार भीड़ के चलते भीड़ प्रबंधन में मुश्किलें आ रही हैं। इसको देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने 52 नए आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अफसरों को प्रयागराज भेजा है। इसके साथ ही, 12 फरवरी को होने वाले माघ पूर्णिमा स्नान को अच्छे से संपन्न कराने के लिए STF चीफ अमिताभ यश को महाकुंभ भेजा गया है।
3 IAS और 25 PCS अधिकारियों को तुरंत प्रयागराज पहुंचकर व्यवस्था संभालने के निर्देश दिए गए हैं। सभी अधिकारियों को बिना देरी किए तत्काल पहुंचने का आदेश दिया गया है। ये अधिकारी 17 फरवरी तक महाकुंभ में तैनात रहेंगे और सचिव आशीष कुमार गोयल के साथ मिलकर व्यवस्थाओं को सुचारू बनाएंगे।
संयुक्त मजिस्ट्रेट बाराबंकी राल्लापल्ली जगत साई कुंभ में तैनात।
संयुक्त मजिस्ट्रेट अलीगढ़ शाश्वत त्रिपुरारी कुंभ में तैनात।
संयुक्त मजिस्ट्रेट मेरठ कंडारकर कमल किशोर कुंभ में तैनात।
एडीएम न्यायिक बागपत सुभाष सिंह कुंभ में तैनात।
एडीएम न्यायिक हाथरस शिवनारायण कुंभ में तैनात।
एडीएम न्यायिक शामली परमानंद झा कुंभ में तैनात।
एडीएम नमामि गंगे बांदा मदन मोहन वर्मा कुंभ में तैनात।
सचिव विकास प्राधिकरण मुजफ्फरनगर आदित्य कुमार प्रजापति कुंभ में तैनात।
एडीएम नमामि गंगे झांसी योगेंद्र कुमार कुंभ में तैनात।
एडीएम गाजियाबाद भूमि अध्यप्ति विवेक कुमार मिश्रा कुंभ में तैनात।
ओएसडी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अभिषेक पाठक कुंभ में तैनात।
ओएसडी नोएडा प्राधिकरण क्रांति शेखर सिंह कुंभ में तैनात।
एडीएम न्यायिक संभल सतीश कुमार कुशवाहा कुंभ में तैनात।
एसडीएम हमीरपुर राजेश चंद्र कुंभ में तैनात।
एसडीएम रायबरेली आशुतोष कुमार राय कुंभ में तैनात।
एसडीएम आगरा रतन कुंभ में तैनात।
एसडीएम आगरा संजीव कुमार शाक्य कुंभ में तैनात।
एसडीएम गाजियाबाद चंद्रेश कुमार कुंभ में तैनात।
एसडीएम सीतापुर कुमार चंद्रबाबू कुंभ में तैनात किए गए।
एसडीएम सीतापुर शैलेंद्र मिश्रा कुंभ में तैनात किए गए।
एसडीएम मऊ अशोक कुमार कुंभ में तैनात किए गए।
एसडीएम सहारनपुर सुरेंद्र कुमार कुंभ में तैनात किए गए।
एसडीएम मुजफ्फरनगर संजीव सिंह कुंभ में तैनात किए गए।
एसडीएम मुजफ्फरनगर प्रवीण कुमार कुंभ में तैनात किए गए।
एसडीएम मुजफ्फरनगर जयेंद्र सिंह कुंभ में तैनात किए गए।
एसडीएम लखीमपुर कार्तिकेय सिंह कुंभ में तैनात किए गए।
एसडीएम उन्नाव देवेंद्र प्रताप सिंह कुंभ में तैनात किए गए।
एसडीएम उन्नाव प्रमेश श्रीवास्तव कुंभ में तैनात किए गए।
Updated on:
11 Feb 2025 02:00 pm
Published on:
11 Feb 2025 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
