
प्रयागराज की दलित लड़की को केरल ले जाकर धर्म परिवर्तन कराने के मामले में एक नया ट्विस्ट आ गया है। पीड़ित लड़की ने पुलिस को बताया है कि उसे ट्रैप करने वाले गैंग ने उसे इस्लामी तौर तरीकों की ट्रेनिंग दी थी और उसे सऊदी ले जाने की तैयारी थी।
लड़की ने दावा किया है कि केरल के जिस ट्रेनिंग सेंटर में उसे रखा गया था उसे सऊदी के शेख से लाखों रुपये मिलने वाले थे।जांच में पता चला है कि पीड़ित दलित युवती को वर्क वीजा पर सऊदी अरब भेजने की तैयारी चल रही थी। इस पीड़ित दलित युवती ने पहले आरोप लगाया था कि उसे फंसाकर केरल ले जाया गया था और वहां उसका धर्म परिवर्तन किया गया।
प्रयागराज की इस युवती को केरल ले जाए जाने और कथित रूप से धर्म परिवर्तन करवाने के मामले की जांच में एटीएस भी शामिल हो गई है।इस युवती से पुलिस ने पांच घंटे तक पूछताछ की है। इसी बीच, प्रयागराज पुलिस केरल के इस नेटवर्क की पड़ताल कर रही है।
इस युवती ने बताया है कि केरल के ट्रेनिंग सेंटर में उसे मुसलमानों की तरह रहने के तौर-तरीके सिखाए जा रहे थे और बिना हिजाब डाले बाहर नहीं निकलने दिया जाता था।इस लड़की ने दावा किया है कि केरल का ये नेटवर्क उत्तर प्रदेश से लड़कियों को केरल लाकर ट्रेनिंग देता है और फिर उन्हें सऊदी अरब भेज देता है।
इस मामले में पुलिस ने अभी तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है और बाकी की गिरफ्तारी भी की जा सकती है। इस मामले में गिरफ्तार लोगों का पक्ष अभी सामने नहीं आया है। अभी ये भी नहीं पता चला है कि कुल कितनी लड़कियों को यूपी से केरल ले जाकर सऊदी अरब या खाड़ी देशों में भेजा गया है।
Published on:
03 Jul 2025 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
