14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री से मांगी गई पांच करोड़ की रंगदारी,कहा बम से चीथड़े उड़ा दूंगा

मंत्री से रंग दारी की खबर से पुलिस प्रशासन में मचा हडकंप

2 min read
Google source verification
nand gopal nandi

up yogi aditya nath

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी से फोन पर पांच करोण रुपए की रंगदारी मांगी गई है। यूपी के कैबिनेट मंत्री से रंगदारी मांगने के मामले की जानकारी होने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। वही कबिनेट मंत्री पत्नी मेयर अभिलाषा गुप्ता सहित परिवार के लोग हैरान है।

यह भी पढ़ें

बीएचयू के पूर्व कुलपति पर गंभीर आरोप ,शिक्षिका ने की उत्पीड़न शिकायत

सूबे के मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी की ओर से उनके अधिवक्ता ने कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई है। कैबिनेट मंत्री को धमकी देने के बाद प्रदेश भर में पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। एक तरफ जहां योगी सरकार प्रदेश से अपराधियों और माफियाओं को भाग जाने की हिदायत देती रही है वही प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सही रंगदारी मांगी जा रही है। पुलिस ने फोन नम्बर सर्विलांस पर लगाकर आरोपियों की तलाश में जुटी।

दरअसल कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के अधिवक्ता ने कोतवाली थाने में एफ आई आर दर्ज कराते हुए पुलिस को जानकारी दी है कि बीते 12 मई 2019 को दोपहर लगभग 12 बजकर 10 मिनट पर 8545941217 से नंद गोपाल गुप्ता नंदी को फोन आया। कैबिनेट मिनिस्टर को फोन करने वाले ने गालियां देते हुए कहा कि बहुत बड़े मंत्री हो गए हो। एक बार बम पड़ा था तो बच गए थे। अब की बम मारेंगे तो तुम्हारे चिथड़े उड़ जायेंगे मारे जाओगे। इस चुनाव में तुम्हारी हत्या करवा दूंगा।बहुत बड़े नेता बनते हो। पुलिस के मुताबिक कैबिनेट मिनिस्टर नन्दी ने फोन करने वाले से पूछा तुम कौन हो क्या बोल रहे हो। फोन करने वाले ने कहा की पांच करोंड भिजवा दो नहीं तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार की हत्या करवा दूंगा।

इतना कहकर उसने फोन काट दिया। कुछ ही मिनट बाद दोबारा फिर उसी नंबर मैसेज भी। दुबारा फोन करके अपराधी ने मंत्री नन्दी को गाली देते हुए उनके परिवार के बारे में गंदे और अभद्र शब्दों का प्रयोग किया। बता दें नंद गोपाल नंदी पर मंत्री रहते हुए 2010 में रिमोट बम से हमला किया गया था। जिसमें पत्रकार सहित गनर की मौत हो गई थी। इसके बाद से कई बार नंदी परिवार को धमकी मिलती रही है।

नंद गोपाल गुप्ता नंदी इन दिनों बनारस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार में जुटे है। बता दें की यूपी में बीते साल हुए उपचुनाव के दरमियांन भी उनक परिवार को धमकी दी गई थी। वही धमकी की जानकारी के बाद उनके पत्नी प्रयागराज की मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी सहित उनके समर्थक परेशान है।