25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केशव प्रसाद मौर्या ने पत्नी के साथ डाला वोट, कहा- सपा बसपा का गठबंधन नहीं रोक पाएगा बीजेपी का विजयरथ

केशव प्रसाद मौर्या ने कहा, सीट बीजेपी जीत रही है

less than 1 minute read
Google source verification
Keshav prasad

Keshav prasad

इलाहाबाद. फूलपुर और गोरखपुर सीट इन दोनों सीटों पर लोकसभा उपचुनाव का मतदान शुरू हो गया है। इलाहाबाद के सिविल लाइंस स्थित ज्वाला देवी इंटर कॉलेज में बने बूथ पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी पत्नी के साथ वोट डाला। इस दौरान केशव मौर्या ने कहा कि जनता में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह है और 100 में से 60 सीट हमारी है और कहा कि बीजेपी का विजयरथ सपा बसपा का गठबंधन भी नहीं रोक सकता। उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी सारी सीट जीतने जा रही है और हम मोदी जी के नेतृत्व में दोनों लोकसभा सीटों से अपने उम्मीदवार को सांसद भवन भेज रहे हैं।


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने सपा बसपा के गठबंधन पर कहा कि किस देश में मोदी के नेतृत्व में विकास रथ को रोकने के लिए यह दोनों साथ आएं हैं लेकिन जनता हमारे साथ है प्रदेशभर ही नहीं बल्कि देश भर के सुशासन और विकास के मुद्दे पर हमें जनता वोट कर रही है और हम बड़ी जीत दर्ज करने की तरफ बढ़ रहे हैं। सपा बसपा के गठबंधन को जनता नकार रही है। भाजपा अपना दल और भारतीय समाज पार्टी के साथ यूपी में चुनाव लड़ रही है और हमारा गठबंधन आने वाले समय में भी साथ रहेगा।