31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

56 इंच के सीने वाले पीएम का परिणाम है जो चीन को पीछे हटना पड़ा: केशव मौर्या

नमामि गंगे जागृति कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा बार्डर पर गोली का जवाब गोला से दिया जा रहा है

2 min read
Google source verification
Keshav Prasad Maurya

केशव प्रसाद मौर्या

इलाहाबाद. डोकालाम मामले में चीन के सैनिको का पीछे हटना भारत के लिए बड़ी जीत है। यह 56 इंच के सीने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और कुटनीति का नतीजा है, जो चीन को अपना कदम पीछे करना पड़ा। एक विश्व विजेता की तरह हमने युद्ध भी नहीं किया और जीत भी लिया। यह पीएम मोदी की सफलता है।


ये बातें मंगलवार को नैनी के अरैल में आयोजित नमामि गंगे जागृति यात्रा कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौया ने कहीं। इस दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब भारतीय जवानों को पूरी छूट है। भारत के जवान सीमा पर पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दे रहे हैं। अब बार्डर पर गोली का जवाब गोला से दिया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था के बारे में कहा कि आने वाले समय में बिहार में भी अब भाजपा है, झारखंड में भी भाजपा है। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में जल्द बंगाल में भी भाजपा की सरकार होगी। ये सब गंगा मइया की कृपा से होगा। उन्होंने नदियों के विलुप्त होने को लेकर भी चिंता व्यक्त की। साथ ही विलुप्त नदियों को पुनर्जीवित करने की बात कही।

उन्होंने कहा कि आज पांच राज्यों मे सूखा है। पांच राज्यों में बाढ़ की स्थिति है। अगर सभी नदियों को एक दूसरे से जोड़ दिया जाए तो इस समस्या का समाधान निकल सकता है। उन्होंने कहा कि गांव का विकास और प्रदेश में खुशहाली केंद्र सरकार का भी संकल्प है और प्रदेश सरकार भी संकल्प है। गांव के विकास के लिए लगातार विकास किए जाने पर कार्य हो रहा है। भूमाफियाओं पर नकेल कसने का काम बीजेपी की सरकार ने किया है। लोगों में भूमाफिया से मुक्ति मिलने की उम्मीद जगाई है। अपराध के खिलाफ सरकार ने अभियान शुरू किया है। वो चलता रहेगा जब तक प्रदेश अपराध मुक्त नहीं हो जाता। इस दौरार उन्होंने गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई। साथ ही खेल दिवस के अवसर पर लोगों को बधाई दी।

इस अवसर पर होमगार्ड राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार अनिल राजभर ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गंगा स्वच्छता अभियान की सराहना की। साथ ही कहा कि हमने उसी समय स्वच्छता का संकल्प ले लिया था जब प्रदेश में बीजेपी की सरकार पूर्ण बहुमत में आई। इस दौरान उन्होंने होमगार्ड की स्थिति पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विधायक विक्रमाजीत मौर्य, विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी सहित अन्य मौजूद थे।

Story Loader