इलाहाबाद. कीडगंज थाना क्षेत्र के रामबाग में बड़े टेंट सप्लायर लल्लू जी एंड सन्स के गोदाम में मंगलवार को भीषण आग लग गई। हादसे में करोड़ों का माल जलकर राख हो गया। मौके पर दमकल की 12 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी है।
बता दें कि लल्लू जी एंड सन्स देशभर में कुंभ और कुंभ और माघ मेले में लगने वाले टेंटों के सबसे बड़े सप्लायर माने जाते हैं। लल्लू जी नासिक, उज्जैन, हरिद्वार और प्रयाग में लगाने वाले सबसे बड़े ठेकेदार हैं। आग इतनी भीषण थी कि आसपास के घरों और दुकानों को खाली कराया गया और रामबाग और कीडगंज जाने वाले रास्ते को बंद करा दिया गया।
BY- PRASOON PANDEY