प्रयागराज

Good News: प्रयागराज MNNIT बीटेक के 20 छात्रों को 63.7 लाख का ऑफर

यूपी के NIT कॉलेज मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद ने 2024 प्लेसमेंट सीजन में अपने छात्रों के लिए इंटर्नशिप और पूर्णकालिक नौकरियों सहित 1000 से अधिक प्रस्तावों के साथ प्रभावशाली प्लेसमेंट हासिल किया है।

less than 1 minute read
Motilal Nehru National Institute of Technology

UP News: उत्तर प्रदेश के एनआईटी (NIT) कॉलेज मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNNIT) इलाहाबाद ने 2024 प्लेसमेंट सीजन में अपने छात्रों के लिए इंटर्नशिप और पूर्णकालिक नौकरियों सहित 1000 से अधिक प्रस्तावों के साथ प्रभावशाली प्लेसमेंट हासिल किया है। एमएनएनआईटी के अधिकारियों ने बताया कि सत्र में कम से कम 3 महीने शेष रहने के साथ, संस्थान का प्रशिक्षण और प्लेसमेंट विभाग छात्रों को विभिन्न वेतन वर्गों में ऑफर प्रदान करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है।

ओरेकल द्वारा प्रस्तावित ₹63.7 लाख प्रति वर्ष का उच्चतम पैकेज(Highest Package) 20 छात्रों को असाधारण अवसर प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त इस सत्र ने एमटेक उम्मीदवारों के लिए अब तक का सबसे अच्छा प्लेसमेंट(Placement) भी दर्ज किया है। इसमें वर्तमान में 60% छात्रों को कम से कम एक नौकरी के ऑफर का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। MNNIT के निदेशक प्रोफेसर आरएस वर्मा ने बताया कि संस्थान में इंजीनियरिंग (Engineering) की जिन शाखाओं ने प्लेसमेंट में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त की हैं। उनमें कंप्यूटर विज्ञान ( Computer Science) और इंजीनियरिंग शामिल हैं, जिनकी औसत सीटीसी ₹27.95 सालाना है। जिसमें उच्चतम ऑफर ₹63.7 सालाना है।

इसके ठीक पीछे सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology) ने 23.2 लाख रुपए की सालाना औसत सीटीसी(CTC) हासिल की है और 63.7 लाख रुपए की सालाना उच्चतम सीटीसी हासिल की। इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics) और संचार इंजीनियरिंग ( Communication Engineering) ने 20.31 लाख सालाना की औसत सीटीसी के साथ एक मजबूत स्थिति बनाए रखी।

Published on:
24 Feb 2024 11:00 am
Also Read
View All

अगली खबर