6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

अतीक के करीबी पांच लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम पर शिकंजा कसने की तैयारी

उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में शामिल और पांच लाख रुपये के इनामी कुख्यात बमबाज गुड्डू मुस्लिम की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भी गुड्डू पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

Guddu muslim case: प्रदेशभर में चर्चित उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपितों में शामिल और पांच लाख रुपये के इनामी कुख्यात बमबाज गुड्डू मुस्लिम की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भी गुड्डू पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। असलहा तस्करी (हथियारों की अवैध आपूर्ति) के एक पुराने मामले में उसका बयान न आने पर, एक बार फिर उसके परिवार, रिश्तेदारों और संपर्कों की गहराई से जांच शुरू कर दी गई है।

सूत्रों के अनुसार, स्पेशल सेल की टीम ने प्रयागराज पुलिस से संपर्क कर गुड्डू मुस्लिम के बारे में ताजा इनपुट मांगा है, ताकि उसे ट्रेस कर गिरफ्तारी की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।

पहले भी भेजा गया था नोटिस, नहीं हुआ पेश

प्रयागराज के शिवकुटी थाना क्षेत्र के लाला की सराय निवासी गुड्डू मुस्लिम को अप्रैल 2023 में दिल्ली की स्पेशल सेल ने नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए तलब किया था। यह नोटिस असलहा तस्करी के मामले में भेजा गया था, परंतु गुड्डू न तो पेश हुआ और न ही कोई जवाब दिया।

हथियार तस्करी से जुड़ा है नाम

इस केस की जड़ें मार्च 2023 की उस कार्रवाई से जुड़ी हैं, जब दिल्ली पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने एक हथियार तस्कर अवतार सिंह को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने खुलासा किया था कि उसने खालिद और जीशान नाम के दो लोगों को 10 अवैध हथियारों की आपूर्ति की थी।

आगे की जांच में पाया गया कि इन हथियारों की डिलीवरी के पीछे गुड्डू मुस्लिम का हाथ था। इसी मामले में उसे नोटिस जारी किया गया था।