UP Weather: मौसम विभाग ने अगले चार से पांच दिनों तक गर्म हवा यानी हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। इसके चलते दिन और रात दोनों का तापमान बढ़ सकता है।
UP Weather: मौसम विभाग ने अगले चार से पांच दिनों तक गर्म हवा यानी हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। इसके चलते दिन और रात दोनों का तापमान बढ़ सकता है। बुधवार को प्रयागराज सबसे गर्म जिला रहा, जहां तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इसके बाद हमीरपुर में 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस बढ़ती गर्मी के बीच लोगों को सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि आने वाले दिनों में गर्मी और ज्यादा परेशान कर सकती है। घर से निकलते समय धूप से बचाव जरूर करें और खूब पानी पीते रहें।
बृहस्पतिवार को सुबह से ही तेज गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया। सुबह 8 बजे के बाद धूप तेज हो गई और दोपहर 12 बजे के बाद ऐसा लगने लगा जैसे आसमान से आग बरस रही हो। सड़कों पर धूप इतनी तेज थी कि वो तपती भट्टी जैसी लगने लगीं।
बीच-बीच में चल रही गर्म हवाओं ने हालात और खराब कर दिए। दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक लोग घरों में ही रहे, सड़कों पर बहुत कम लोग नजर आए। मौसम विभाग ने अगले 4 से 5 दिनों तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में तापमान और बढ़ सकता है। लोगों को सलाह दी गई है कि धूप में बाहर निकलने से बचें, खूब पानी पिएं और सावधानी बरतें।