
Prayagraj News: कल दोपहर जिला न्यायालय में मुकदमे की गवाही के लिए संबंध मिलने के बाद भी अदालत में पेश नहीं होने पर धूमनगंज इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौर्य को हिरासत में ले लिया।
अपर सत्र न्यायाधीश राम प्रताप सिंह राणा ने सरकार बनाम अंकित भारतीय के मुकदमे में कोर्ट का कई बार संबंध मिलने के बावजूद गवाही देने के लिए पेश नहीं होने पर इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौर्य के विरुद्ध पहले जमानती वारंट और फिर गैस जमानती वारंट जारी किया था।
जिला शासकीय अधिवक्ता गुलाबचंद अग्रहरि ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर मुकदमे में सुनवाई प्रतिदिन हो रही है इंस्पेक्टर राजेश मौर्य न्यायालय का संबंध मिलने के बावजूद गवाही देने के लिए उपस्थित नहीं हो रहे थे।सोमवार को जब वह कोर्ट रूम में पहुंचे तो अदालत इंस्पेक्टर को कस्टडी में लेने का आदेश दिया बाद में उनके प्रार्थना पत्र 10 हजार का निजी मुचलका दाखिल करने पर रिहा किया गया।
Published on:
28 Nov 2023 09:07 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
