
महाकुंभ में पीएम मोदी की आस्था की डुबकी
PM Modi Mahakumbh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 5 फरवरी को प्रयागराज पहुंचे। बमरौली एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, CM योगी, दोनों डिप्टी सीएम ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके बाद पीएम ने अरैल वीआईपी घाट पर नाव की सवारी की और त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। इस दौरान उन्होंने भगवा रंग का कपड़ा पहना हुआ था और उनके हाथ में रुद्राक्ष की माला थी। करीब 5 मिनट तक मंत्र का जाप करते हुए उन्होंने सूर्य पूजा की। इसके बाद उन्होंने मां गंगा की पूजा भी की।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री छह साल बाद एक बार फिर महाकुंभ में आकर पवित्र डुबकी लगाई है। इससे पहले, उन्होंने 24 फरवरी 2019 के कुंभ में गंगा स्नान किया था और सफाईकर्मियों के पांव पखारे थे। दरअसल, 42 वर्षों के अंतराल के बाद, किसी प्रधानमंत्री ने संगम में स्नान किया था। इससे पहले, 1977 के चुनाव से ठीक पहले इंदिरा गांधी ने संगम में स्नान किया था।
पीएम मोदी के संगम स्नान से जुड़ी तस्वीरें...
प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों के आसपास की सुरक्षा को लेकर एनएसजी ने पूरे क्षेत्र का कब्जा कर लिया है। इसके साथ ही, मजिस्ट्रेट और भारी संख्या में पुलिस, पीएसी तथा आरएएफ के जवानों को तैनात किया गया है। गंगा के घाटों की सुरक्षा में भी बढ़ोतरी की गई है, और शहर से लेकर कुंभ नगरी तक संदिग्धों की जांच की जा रही है।
इससे पहले 13 दिसंबर को प्रयागराज की अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री ने आम जनता के लिए कनेक्टिविटी, सुविधाओं और सेवाओं में सुधार करते हुए 5,500 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था।
Updated on:
05 Feb 2025 03:13 pm
Published on:
05 Feb 2025 09:40 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
PM नरेन्द्र मोदी
