Mahakumbh 2025: प्रयागराज के कमिश्नर विजय विश्वास पंत के अलावा जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ और नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने मेला क्षेत्र के अलावा शहरवासियों से भी अपील किया है कि प्लास्टिक और गंदगी मुक्त पर्यावरण तैयार करें। जिससे न सिर्फ अपने वातावरण को ठीक रखा जा सके, बल्कि तमाम बीमारियों से भी लोगों को बचाया जा सके। डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने कहा कि प्लास्टिक मुक्त मेला इस आयोजन की दिव्यता और भव्यता का बड़ा हिस्सा होगा।