कांग्रेस के इतिहास में इलाहाबाद का काफी योगदान रहा है। आजादी से पहले यह शहर कांग्रेस का मुख्यालय बना जो 1948 तक रहा। कांग्रेस के तीन अधिवेशन 1888, 1892 और 1910 में यहां हुए। तब इनकी अध्यक्षता क्रमश: जार्ज यूल, व्योमेश चन्द्र बनर्जी और सर विलियम बेडरबर्न ने की थी। महारानी विक्टोरिया का 1 नवम्बर, 1858 का प्रसिद्ध घोषणा पत्र यहीं मिंटो पार्क में वायसराय लॉर्ड केनिंग ने पढ़ा था।