14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल मीडिया पर वायरल इस जीव का बताइए नाम, 99.9 प्रतिशत लोगों ने दिया है गलत जवाब

ट्वीटर यूजर्स भी लगातार कमेंट बॉक्स पर कमेंट करके बाहस छेड़ दी है। ऐसे में वह वीडियो ट्रेंडिंग में दिखाई दे रहा है वो असली है या नकली। इस वीडियो में अजीब से देने वाला जीव क्या है। अभी तक 99.9 प्रतिशत लोगों को पता नही है और न ही किसी ने सही जवाब दिया है।

2 min read
Google source verification
सोशल मीडिया पर वायरल इस जीव का बताइए नाम, 99.9 प्रतिशत लोगों ने दिया है गलत जवाब

सोशल मीडिया पर वायरल इस जीव का बताइए नाम, 99.9 प्रतिशत लोगों ने दिया है गलत जवाब

प्रयागराज: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म होता है जहां पर यूनिक जीव हो या फिर कोई चीज हो वह तेजी के साथ वायरल हो जाता है। इन दिनों ट्वीटर पर दीवार पर चिपके जीव का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। ट्वीटर यूजर्स भी लगातार कमेंट बॉक्स पर कमेंट करके बाहस छेड़ दी है। ऐसे में वह वीडियो ट्रेंडिंग में दिखाई दे रहा है वो असली है या नकली। इस वीडियो में अजीब से देने वाला जीव क्या है। अभी तक 99.9 प्रतिशत लोगों को पता नही है और न ही किसी ने सही जवाब दिया है।

अजीबोगरीब है वीडियो में दिखने वाला जीव

अगर वीडियो में दिखने वाला अजीबोगरीब जीव अगर आप के घर में आ गया तो आप का रिएक्शन कैसा होगा। वीडियो में दीवार चिपका हुआ जीव इतना बड़ा है कि जिसको देखने के बाद हर कोई सोच में पड़ा है। ना यह जीव मकड़ी है और न ही उसकी प्रजाति का है। नजर आ रहा जीव इतना बड़ा है कि उसे आसानी से भगा पाना भी आसान नजर नहीं आता। ट्वीटर पर ट्रेनिंग इस जीव के वीडियो में कुछ यूजर्स ने इसे फेक कहा है तो कुछ ने कहा कि यह थ्रीडी इफेक्ट से किया गया है। इस अजीब से जीव का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है जस्ट अमेजिंग नाम के ट्विटर हैंडल द्वारा पोस्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें: ऐसा क्या हुआ कि दरोगा की वर्दी पहनी, फिर बम लेकर घूमता रहा सख्स, गिरफ्तार होने के बाद हुआ खुलासा

घर के अंदर दीवार पर है चिपका

वीडियो तस्वीर में आप देख सकते हैं कि क्रीम कलर की दीवार पर काले रंग का एक जीव चढ़ा हुआ है। यह लगातार ऊपर से नीचे जाने की कोशिश में लगा है। जिसे देखकर लगता है कि वो इस भयावह तरीके से सांस लेता है। इसके साथ ही दिखाई दे रहे इस जीव में कई संख्या में पैर भी है। बीच-बीच में ऊपर की ओर उठती हुई गर्दन भी दिखाई देती है। कुछ ट्विटर यूजर्स का कमेंट है कि ये मकड़ी या कछुआ है। इस अजीब से जीव का वीडियो वायरल होने के बाद ट्विटर पर इसके असली या नकली होने की भी बहस छिड़ गई है। आप भी बताए इस अजीबोगरीब जीव का नाम क्या है।