15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर आप का बच्चा है 10 साल का तो पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम में करें निवेश, हर महीने मिलेगा प्रॉफिट

हर कोई अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित रहता है। उसके बड़े होने पर उसकी हायर स्कूल की पढ़ाई और कॉलेज में होने वाले खर्च के बारे में सोचता है। अगर आप यह सोच रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस आप के लिए बेहतर स्कीम लेकर आया है। 10 साल के बच्चों के लिए स्पेशल सेविंग एकाउंट खाता खोलने का स्कीम शुरू किया है। इस स्कीम के माध्यम से आप अपने बच्चे के नाम से निवेश करके हर महीने अच्छी प्रॉफिट पा सकते हैं। अच्छा मुनाफा कमाने के लिए पोस्ट ऑफिस की MIS एक बढ़िया सेविंग ऑप्सन है।

3 min read
Google source verification
अगर आप का बच्चा है 10 साल का तो पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम में करें निवेश, हर महीने मिलेगा प्रॉफिट

अगर आप का बच्चा है 10 साल का तो पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम में करें निवेश, हर महीने मिलेगा प्रॉफिट

प्रयागराज: हर कोई अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित रहता है। उसके बड़े होने पर उसकी हायर स्कूल की पढ़ाई और कॉलेज में होने वाले खर्च के बारे में सोचता है। अगर आप यह सोच रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस आप के लिए बेहतर स्कीम लेकर आया है। 10 साल के बच्चों के लिए स्पेशल सेविंग एकाउंट खाता खोलने का स्कीम शुरू किया है। इस स्कीम के माध्यम से आप अपने बच्चे के नाम से निवेश करके हर महीने अच्छी प्रॉफिट पा सकते हैं। अच्छा मुनाफा कमाने के लिए पोस्ट ऑफिस की MIS एक बढ़िया सेविंग ऑप्सन है। इसमें एक बार पैसा लगाकर हर महीने ब्याज के रूप में फायदा ले सकते हैं। इसके अलावा भी इस एकाउंट के कई बेनिफिट्स है आइए जानते हैं....

यह भी पढ़ें: भाजपा और सपा में हो गई पोस्टर की टक्कर, बना चर्चा का विषय, देखकर हैरान हुए प्रयागवासी

बच्चों के लिए खोल सकते हैं खाता

Post office MIS का एकाउंट गार्जियन अपने 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के नाम पर खोल सकते हैं। इस स्कीम का नाम है पोस्ट ऑफिस मासिक इनकम स्कीम (post office monthly income scheme) कहते हैं। इस एकाउंट को अगर खुलवाते है तो हर महीने इंटरेस्ट मिलेगा। आप जिस तरह से निवेश करेंगे, उसी के आधार बेहतर प्रॉफिट मिलेगा। ऐसे में आप बच्चे के हर महीने स्कूल खर्च के लिए फायदेमंद होगा।

कैसे खोलता है खाता

आप को बता दें कि आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस के इस अकाउंट (Post Office Monthly Income Scheme Benefits) को आप किसी भी डाकघर में जाकर खुलवा सकते है। है माह लाभ लेना शुरू कर सकते हैं। इस सकीम के तहत कम से कम 1000 रुपए ज्यादा से ज्यादा 4.5 लाख रुपए जमा किया जा सकता है। इस स्कीम (Post Office Monthly income Scheme Interest Rate 2022) के तहत इंट्रेस्ट रेट 6.6 फीसदी है।

गार्जियन खाता का है फायदा

अगर आप के बच्चे की उम्र 10 साल से ज्यादा है तो आप उसके नाम से ये अकाउंट (MIS Benefits) खुलवा सकते हैं और अगर कम है तो उसके बदले पैरेंट यह अकाउंट खुलवा सकते हैं। इस स्कीम की मैच्योरिटी 5 सालों की होती है। उसके बाद इसे बंद किया जा सकता है।

दो लाख जमा करने पर मिलेगा 1100

बच्चों के पेश किए गए इस स्कीम से हर महीना 1100 रुपये मिलेगा। अगर आप का बच्चा10 साल का है और आप उसके नाम पर 2 लाख रुपए जमा करते हैं तो हर महीने आपका इंट्रेस्ट 6.6 फीसदी की वर्तमान दर से 1100 रुपए बनेगा। पांच साल में ये इंट्रेस्ट कुल 66 हजार रुपए बनेंगे और लास्ट में आपके 2 लाख रुपए रिटर्न (Post Office Monthly income Scheme In Hindi) भी हो जाएंगे। इस तरह से छोटे से बच्चे के लिए आपको 1100 रुपए मिलेंगे जिसे आप उसकी पढ़ाई-लिखाई में इस्तेमाल कर सकते हैं। माता-पिता के लिए यह राशि बहुत फायदेमंद होगी। बच्चों की फीस की टेंसशन खत्म हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: योगगुरु आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट ने की सुनवाई, कोर्ट ने मांगा री-ज्वाइंडर

ज्यादा करें और ज्यादा मिलेगा इंटरेस्ट

पोस्ट ऑफिस के इस स्पेशल स्कीम के माध्यम से गार्जियन बहुत सारे बेनिफिट्स महीने में पा सकते हैं। पोस्ट ऑफ मासिक इनकम स्कीम के माध्यम से बच्चे और पैरेंट्स अपने नाम भी खुलवा सकते हैं। अगर इस स्कीम में 3 लाख 50 हजार रुपये जमा करते हैं तो आप हर माह 1925 रुपये ब्याज मिलेगा। पोस्ट ऑफिस से मिलने वाले हर माह के इंटरेस्ट के (Post Office Monthly income Scheme For Children) पैसे से माता-पिता बच्चों के स्कूल फीस, ट्यूशन फीस, पेन-कॉपी के खर्च आसानी से निकाल सकते हैं। इस स्कीम की अधिकतम लिमिटि यानी 4.5 लाख जमा करने पर हर महीने 2475 रुपए का लाभ ले सकते हैं। हर स्कीम 2022 में खासकर गार्जियन के लिए लाया गया है।