
कुंभ मेला
इलाहाबाद. यूनेस्को द्वारा कुंभ मेले को अमूर्त धरोहर के रूप में दर्जा मिलने के बाद अब इस मेले पर डाक टिकट जारी करने की तैयारी है। यह डाक टिकट जिला प्रशासन और डाक विभाग के प्रयास से जारी किया होगा। अब केवल डाक टिकट के इस प्लान पर मेला प्राधिकरण का अंतिम मुहर लगना बाकि है। आने वाले कुंभ मेले तक यह प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी।
इलाहाबाद कुंभ पर डाक टिकट जारी करने की यह प्रकिया पूर्व डीएम संजय कुमार के दौरान प्रारंभ हुई थी। इसी बीच डीएम संजय कुमार का तबादला हो गया। उनकी जगह सुहास एलवाई नए डीएम बन कर आए। साथ ही प्रदेश सरकार ने एक अलग से मेला प्राधिकरण बना दिया। इसके कारण डाक टिकट जारी करने संबंधित कार्य रूक गया था। प्रधान डाकघर के फिलेटरी ब्यूरो इंचार्ज राजेश वर्मा ने बताया कि डीएम संजय कुमार के दौरान ही फाइल भेजी जा चुकी है।
मेला प्राधिकरण के पास जिला प्रशासन को यह फाइल भेजनी पडे़गी। मेला प्राधिकरण से स्वीकृति मिलते ही डाक टिकट छपने का कार्य होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार डाक विभाग की ओर से जारी होने वाला यह टिकट 30 रूपये का होगा। आने वाले कुंभ के दौरान इसे जारी किया जा सकता है। डाक टिकट पर इलाहाबाद कुंभ की तस्वीर होने से संगम नगरी का प्रचार प्रसार विस्तृत रूप से होगा। इससे इलाहाबाद में लगने वाले माघ मेला, कुंभ और महाकुंभ मेले को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही यहां तेजी से पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होगा।
छह फोटो में से तय होगा डाक टिकट का रूप
प्राप्त जानकारी के अनुसार डाक टिकट के लिए कंुभ की छह तस्वीरें भेजी गई हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि कुंभ पर जारी होने वाले डाक टिकट पर कुंभ का प्रतीक चिन्ह कलश, नागा सन्यासियों, श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य सहित प्रमख स्नान पर्व की तस्वीर होगी। इसमें से फोटो का चयन होने के बाद डाक विभाग के कर्मचारी इसे अंतिम रंग रूप देंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि जो तस्वीरें भेजी गई हैं। वह इलाहाबाद सिविल लाइंस में बने विभिन्न बस स्टाॅपेज लगाए गए हैं।
Published on:
28 Dec 2017 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
