29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Prayagraj News: कल ग्रहण करना था इंटर कॉलेज में क्लर्क का कार्यभार, जानिए उससे पहले ये क्या हो गया..

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने निकल कर आया कि एक युवक की पब्लिक इंटर कॉलेज केराकत जौनपुर में क्लर्क के पद पर तैनाती होनी थी लेकिन तैनाती से पहले जानिए क्या हो गया कि..

2 min read
Google source verification
up_board_fraud_news.jpg

प्रयागराज(Prayagraj ) :उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड सचिव के नाम से जाल साजो द्वारा किया गया बड़ा फ्रॉड सामने आया है सचिव के फर्जी लेटर पैड पर जौनपुर जिले के माध्यमिक विद्यालय में क्लर्क की फर्जी नियुक्ति का पत्र जारी कर दिया गया शातिरों द्वारा किए गए इस फ्रॉड की खबर मिलने से विभाग में हड़कंप मच गया आनन फानन सचिव के जरिए उप सचिव देवव्रत सिंह से जालसाज के खिलाफ तहरीर सिविल लाइंस पुलिस को भेजी गई मामला जौनपुर जिले का बताते हुए पुलिस ने केस दर्ज करने सिंह कार्य कर दिया थाना पुलिस द्वारा इनकार किए जाने के बाद सचिव के जरिए मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस विभाग के शीर्ष अफसरों से बात की गई नियुक्ति के लिए जारी फर्जी लेटर पर स्कैन करके शातिरो के द्वारा सचिव दिव्यकांत शुक्ला का सिग्नेचर भी बना दिया गया था।

जानिए पूरा मामला

नियुक्ति के फर्जी लेटर पैड पर परिषद का नाम ही गलत लिखा गया है सचिव के मुताबिक शातिर फ्रॉड के जरिए लेटर पैड पर माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड लिखा गया है। नियुक्ति पत्र युवक की फोटो भी लगाई गई है। भवदीय में सचिव के नाम की मोहर और हस्ताक्षर भी फर्जी है इसमें लिखा गया है कि प्रबंध समिति द्वारा बैठक में लिए गए निर्णय के क्रम में विद्यालय इंटर कॉलेज अनुभाग ब में होने के कारण तथा आप की योग्यता को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि आपकी नियुक्ति इंटर कॉलेज में क्लर्क के पद पर शासन द्वारा वेतन के नियमावली के तहत की जाती है आपकी नियुक्ति पूर्णता स्थाई है 23 सितंबर से अपने मूल शैक्षिक व शैक्षिक प्रमाण पत्र के साथ कार्यभार ग्रहण करने का कष्ट करें इस फर्जी नियुक्ति का किसी ने लेटर माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव को व्हाट्सएप पर भेज दिया ।भेजे गए नियुक्ति लेटर पैड पर अपना हस्ताक्षर देखकर सचिव हैरान रह गए हस्ताक्षर था। लिहाजा तुरंत वह इसकी जांच शुरू कराएं जांच में पता चला कि उनके हस्ताक्षर फ्राड के जरिए स्कैन करके उसे फर्जी नियुक्ति पद पर लगाया गया है।

प्रकरण दूसरे जिले का होने के कारण पुलिस ने मुकदमा लिखने से मना किया

युवक जौनपुर जिले के बीरमपुर गांव का रहने वाला है युवक की नियुक्ति का लेटर भी पब्लिक इंटर कॉलेज केराकत जौनपुर में क्लर्क के पद पर किए जाने की बात लिखी है मामला जौनपुर जिले से है इसलिए मुकदमा जौनपुर में ही लिखा जाएगा।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने कहा कि उनके कार्यालय सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में खुद इसी कार्यालय में बैठते हैं कार्यालय सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में आता है इसलिए भेजे गए तहरीर के आधार पर मुकदमा इसी थाने में लिखा जाना चाहिए पुलिस की कार्यशैली से नाराज सचिव ने शासन को पत्र लिखने की बात कही।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग