
शहर में आवारा कुत्तों की नसबंदी बंद हो गई है कुत्तों की नसबंदी करने के दौरान लापरवाही करने पर जिम्मेदार संस्था को डीबार कर दिया गया है। जुलाई 2023 से नसबंदी शुरू हुई थी लगभग आठ माह में 4000 से अधिक कुत्तों की नसबंदी की जा चुकी थी।
नगर निगम के अनुसार शहर में 70000 से अधिक है आवारा कुत्तों की संख्या है इसको नियंत्रित करने के लिए नगर निगम की ओर से हरियाणा की संस्था को आवारा कुत्तों की नसबंदी करने की जिम्मेदारी दी गई थी।
आवारा कुत्तों की नसबंदी के लिए हड्डी गोदाम में नसबंदी केंद्र खोला गया तो नसबंदी के दौरान कुत्तों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा था नसबंदी करने पर जिस टांका लगाने के लिए जिस धागे का प्रयोग किया जा रहा था ना तो वह गुणवत्तापूर्ण था इसके अलावा नसबंदी के बाद कुत्तों को ना तो उचित आहार दिया जा रहा था ना उनकी देखरेख अच्छे से हो रही थी।सूत्रों की मानें तो लापरवाही करने के चलते नसबंदी के दौरान कई कुत्तों की मौत हो गई थी कई संस्थानों की ओर से नगर आयुक्त और शासन से शिकायत की गई नगर आयुक्त ने टीम गठित करके जब जांच कराई तो मामला सही पाएगा जनवरी के अंतिम सप्ताह में संस्था को डिबार कर दिया गया है।
Published on:
13 Feb 2024 08:55 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
