
प्रयागराज वाया लखनऊ वाया गोरखपुर वन्दे भारत ट्रेन।
12 मार्च को सुबह 9:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की 14 वंदे भारत ट्रेनों को एक साथ दिखाएंगे हरी झंडी गोरखपुर से लखनऊ तक चल रही वंदे भारत के प्रयागराज तक के विस्तार की तारीख तय हो गई है 12 मार्च को प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 6 से यह ट्रेन लखनऊ के लिए रवाना होगी इसके लिए प्रयागराज जंक्शन पर आयोजन होगा सुबह 9:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
कार्यक्रम में शमिल होंगे
प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर कार्यक्रम की तैयारी प्रयागराज मंडल द्वारा पूरी कर ली गई है स्थानीय कार्यक्रम में सांसद, विधायक, विशिष्ट जन, स्वतंत्रता सेनानी, छात्र, एनसीसी कैडेट, स्काउट गाइड आदि शामिल होंगी।
इन्हें ट्रेन की सुविधा का अनुभव कराने के लिए लखनऊ तक की यात्रा भी कराई जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे उद्घाटन के बाद प्रयागराज गोरखपुर वंदे भारत के नियमित संचालन कब से शुरू होगा अभी इसका शेड्यूल जारी नहीं हुआ है हालांकि इसकी समय सारणी पूर्व में ही जारी हो चुकी है गोरखपुर से इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 जुलाई 2023 को हरी झंडी दिखाई थी इसके बाद से इसका प्रयागराज तक विस्तार अटका हुआ था
Published on:
10 Mar 2024 09:51 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
