5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

Public Holiday: 31 मार्च को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, बंद रहेंगे स्कूल,कॉलेज और सरकारी दफ्तर 

Public Holiday: 31 मार्च को प्रदेश में सारे स्कूल,कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह।

2 min read
Google source verification
holiday march 2025

Public Holiday: मार्च का महीना वास्तव में उत्सव, उमंग और त्योहारों का महीना होता है। यह समय हर किसी के लिए खास होता है, क्योंकि इस महीने में विभिन्न त्योहारों की धूम रहती है। ये महीना त्योहारों और सार्वजनिक अवकाशों से भरपूर है। जो खासकर नौकरीपेशा और छात्रों के लिए एक राहत भरा समय साबित होगा। इस महीने में कई महत्वपूर्ण त्योहार पड़ रहे हैं, जिनके कारण 31 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इन अवकाशों के दौरान सरकारी दफ्तरों, बैंकों और स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी। 31 मार्च को मुस्लिम धर्म का प्रमुख त्योहार ईद- उल फितर मनाया जाएगा।

31 मार्च को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा

यह समय परिवार के साथ बिताने, छुट्टियों का आनंद लेने और अपनी व्यस्त जिंदगी से कुछ समय के लिए राहत पाने के लिए आदर्श रहेगा। नौकरीपेशा लोग और छात्र, जो आमतौर पर अपनी दिनचर्या में व्यस्त रहते हैं, इन छुट्टियों का पूरा लाभ उठा सकेंगे। इन अवकाशों के चलते त्योहारों की धूम और सार्वजनिक अवकाशों की खुशी एक साथ मिलकर माहौल को और भी खास बना देंगे।

यह भी पढ़ें: Public Holiday: मार्च में 13, 14, और 31 को सार्वजनिक अवकाश, इतने दिन निर्बन्धित अवकाश, जाने माह के पर्व और त्योहार

क्यों मनाते हैं ईद-उल-फितर?

रमजन का महीना इस्लामिक कैलेंडर का बहुत ही पवित्र और महत्वपूर्ण महीना होता है, जिसमें मुसलमान सूर्योदय से सूर्यास्त तक उपवास रखते हैं। यह महीने की एक विशेषता है कि इसमें आत्मिक शुद्धि, दान, और समाज सेवा पर विशेष ध्यान दिया जाता है। रमजान के बाद आने वाला महीना शव्वाल होता है, जो हिजरी कैलेंडर का दसवां महीना है।

ईद-उल-फितर शव्वाल महीने की पहली तारीख को मनाई जाती है और यह इस्लामिक कैलेंडर के सबसे बड़े और खुशी के त्योहारों में से एक है। रमज़ान के महीने के उपवास के बाद ईद के दिन मुसलमान अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हैं और एक दूसरे के साथ मिलकर खुशी मनाते हैं।