7 December 2025,

Sunday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संभल मस्जिद कमेटी को बड़ा झटका, HC ने सर्वे मामले में खारिज की रिव्यू अर्जी

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर विवाद को लेकर चल रहे कानूनी संघर्ष में बड़ा मोड़ आया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष द्वारा दायर सिविल रिवीजन याचिका को खारिज कर दिया है, जिससे मस्जिद परिसर में सर्वे का रास्ता साफ हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

Sambhal masjid court case: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर विवाद को लेकर चल रहे कानूनी संघर्ष में बड़ा मोड़ आया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष द्वारा दायर सिविल रिवीजन याचिका को खारिज कर दिया है, जिससे मस्जिद परिसर में सर्वे का रास्ता साफ हो गया है।

हाईकोर्ट की जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की एकल पीठ ने सोमवार को यह फैसला सुनाया। अदालत ने मुस्लिम पक्ष की उस दलील को नामंजूर कर दिया, जिसमें उन्होंने जिला अदालत के सर्वे संबंधी आदेश को चुनौती दी थी। अब यह साफ हो गया है कि संभल की जिला अदालत में सर्वे प्रक्रिया पर आगे कार्यवाही जारी रहेगी।

इससे पहले मस्जिद कमेटी ने 19 नवंबर 2024 को सिविल कोर्ट द्वारा पारित आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में सिविल रिवीजन याचिका दाखिल की थी। मस्जिद कमेटी ने मुकदमे की पोषणीयता (maintainability) को आधार बनाकर सर्वे पर रोक की मांग की थी। 13 मई को इस याचिका पर सुनवाई पूरी होने के बाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था, जो अब मुस्लिम पक्ष के खिलाफ गया है।

हाईकोर्ट के इस फैसले को सर्वे समर्थकों के लिए बड़ी जीत माना जा रहा है, जबकि मस्जिद कमेटी के लिए यह कानूनी लड़ाई को और कठिन बना सकता है। अब सभी निगाहें संभल की जिला अदालत की अगली कार्यवाही पर टिक गई हैं।