25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्यार अतीक से और काम असाद कालिया से करवाती थी माफिया की बेगम शाइस्ता परवीन, वकील ने उगल दिया पूरा राज

Shaista Parveen News: पुलिस के अनुसार, पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि यह अवैध रकम प्रयागराज, लखनऊ, गुजरात, दिल्ली और मुंबई से अतीक अहमद को मिलती थी लेकिन यह पैसा अतीक की बेगम शाइस्ता परवीन तक पहुंचता था।

2 min read
Google source verification
Shaista Parveen used to hide black money with Asad Kalia In Allahabad

अतीक की बेगम शाइस्ता परवीन

Shaista Parveen News: माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बाद भी दोनों भाई का नाम जिंदा है। उनके कारनामे दिन प्रतिदिन उजागर हो रहे हैं। अब यह बात सामने आई है कि अतीक की काली कमाई को उसके खास गुर्गे असाद कालिया के जरिए ठिकाने लगाया जाता था।

अतीक की बेगम शाइस्ता परवीन अवैध वसूली से आने वाली रकम को असाद कालिया को देती थी, जिसे वह प्रॉपर्टी डीलिंग में लगाता था। इसका खुलासा पुलिस पूछताछ में अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ से हुआ है। अभी अतीक से रिलेटेड बहुत सी ऐसी जानकारियां है, जिसे यूपी पुलिस वकील खान सौलत हनीफ से उगलवाने की कोशिश कर रही है।

असाद पर आंख बंद कर भरोसा करती थी शाइस्ता
पुलिस के अनुसार, पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि यह अवैध रकम प्रयागराज, लखनऊ, गुजरात, दिल्ली और मुंबई से अतीक अहमद को मिलती थी। यह पैसा अतीक अपनी बीवी तक पहुंचवता था और असाद कालिया इस रकम को प्रॉपर्टी में लगाता था। असाद कालिया को अतीक अहमद परिवार का भरोसेमंद गुर्गा मानता था। अतीक के जेल जाने के बाद असाद पर पूरा परिवार आंख बंद कर भरोसा करता था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, असाद कालिया माफिया की अवैध रकम को प्रॉपर्टी डीलिंग के धंधे में लगा देता था। असद कालिया जमीन की प्लॉटिंग करता था और अपने साथियों के साथ इसे बेचता था। जिसका सीधा फायदा अतीक अहमद के परिवार को होता था। कई बड़े प्लॉटिंग करने वालों से इसके नजदीकी और अच्छे संबंध थे, जिस कारण प्रयागराज के अलावा अलग-अलग जिलों में इसकी रकम प्रॉपर्टी के धंधे में लगी थी।

अतीक और अशरफ के कई राज उगल सकती है शाइस्ता
प्रयागराज में हुए चर्चित उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार चल रही है। पुलिस शाइस्ता की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का मानना है कि अतीक और अशरफ के कई राज शाइस्ता उगल सकती है। उस पर योगी सरकार ने 50 हजार रुपए का इनाम रखा है।

यह भी पढ़ें: एक ताबीज की वजह से गुड्डू मुस्लिम पर नहीं हो रही कार्रवाई! घर पर भी नहीं चला बुलडोजर, क्या है ताबीज की शक्ति?

पुलिस शाइस्ता परवीन और दो अन्य फरार चल रहे आरोपियों के ऊपर लुकआउट नोटिस भी जारी किया है। ,जिससे वह विदेश नहीं भाग सकती है। यह नोटिस 1 साल तक मान्य रहेगा। शाइस्ता परवीन पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर है। अतीक अहमद के जेल जाने के बाद उसकी काली कमाई की देखरेख शाइस्ता परवीन ही करती थी। और उसका साथ असाद कालिया देता था।