इलाहाबाद. सूबे की सबसे बड़ी सियासी पार्टी और परिवार समाजवादी विचारधारा का नकली लिबास ओढ़े लोहिया के नाम का ढोंग रचने में माहिर परिवारवादी पार्टी और परिवार के नेता जनता के सामने सत्ता के संघर्ष के लिये खुले मंच पर आमने सामने आ गये और यह सब यूपी की राजनीति में लम्बे समय तक अपना जलवा कायम रखने वाले मुलायम सिंह यादव के सामने हुआ । हमेशा की तरह समाजवादी पार्टी समर्थकों को यह विश्वास था की पार्टी सुप्रीमों आज फिर मंच पर पूरे परिवार को एक कर देंगे । सब कुछ सामान्य हो जायेगा । इस संग्राम के चलते हफ्ते भर से सभी विधायकों को लखनऊ बुलाया गया है।