22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माघ मेला में श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज की रिंग रेल बचाएगी समय और पैसा, इन चार रास्तों पर एक जनवरी से मिलेगी बड़ी सुविधा

प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा का खास खयाल रखा जाएगा। यहां आवागमन के लिए चार रूटों पर चलेगी रिंग रेल चलेंगी। जिसमें संगम स्नान के बाद उसी ट्रेन से श्रद्धालु घर लौट सकेंगे।

2 min read
Google source verification

Railway News: संगम नगरी में लगने जा रहे माघ मेले के मद्देनजर रेलवे ने श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा दी है। 1 जनवरी 2026 से प्रयागराज के तीन प्रमुख स्टेशन जैसे झूंसी, प्रयाग और प्रयागराज जंक्शन से चार अलग-अलग रूटों पर रिंग रेल का संचालन शुरू होने जा रहा है। यह ट्रेनें एक निर्धारित चक्र को पूरा कर वापस अपने शुरुआती स्टेशन पर लौटेंगी। इससे करीब 500 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले श्रद्धालु एक ही दिन में संगम स्नान कर सुरक्षित वापस घर लौट सकेंगे।

इन रूटों पर होगा संचालन

पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) ने दो रिंग रेल एक जनवरी से 17 फरवरी 2026 तक संचालित करेगा। झूंसी से रिंग रेल वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा-थावे-सीवान-भटनी तक संचालित होगी। सुबह 9:00 बजे झूंसी से गाड़ी संख्या 05101 की रवानगी होगी रात 9:39 बजे भटनी पहुंच जाएगी। वहां से रात 10:00 बजे चलकर सुबह 4:15 बजे झूंसी पहुंच जाएगी।

इसी तरह 05102 झूंसी-बनारस-मऊ-भटनी-सीवान-थावे-छपरा-बलिया-गाजीपुरसिटी-वाराणसी सिटी-झूसी रिंग रेल झूंसी से दिन में 2:30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 9.00 बजे वापस झूंसी आ जाएगी। 01808 प्रयागराज से ग्वालियर (वाया बांदा) हर शुक्रवार को सुबह 6:45 बजे चलकर शाम 5.10 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।

प्रयागराज जंक्शन से झांसी और ग्वालियर रूट

01805 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से प्रयागराज के लिए (वाया बांदा) हर बुधवार को सुबह नौ बजे चलेगी और शाम 4:55 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी।

01807 प्रयागराज से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी (वाया गोविंदपुरी) हर बुधवार को शाम 5:05 बजे चलकर रात में दो बजे झांसी पहुंचेगी। 01806 ग्वालियर से प्रयागराज (वाया गोविंदपुरी) - हर गुरुवार रात 8:10 बजे चलकर अगली सुबह 6:40 बजे जंक्शन पहंचेगी।

प्रयाग स्टेशन से अयोध्या-वाराणसी रूट

प्रयाग से प्रतापगढ़-अयोध्या-वाराणसी-प्रयाग के लिए दूसरी रिंग रेल चलेगी। प्रयागराज जंक्शन से तीसरी रिंग रेल प्रयागराज-बांदा-झांसी व प्रयागराज गोविंदपुरी-ग्वालियर के लिए चलेगी।

क्यों खास है यह रिंग रेल?

माघ मेले के दौरान दूर-दराज से आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए यह कदम उठाया गया है। रिंग रेल का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यात्री जिस ट्रेन से आएंगे, स्नान के बाद उसी रूट की वापसी ट्रेन से घर लौट सकेंगे। इससे स्टेशन पर भीड़ का दबाव भी कम होगा।