दरअसल हर साल शासन की ओर से शहर के विकास के लिए करोंडो रुपये स्वीकृत होते हैं। मार्च में सत्र का समापन होता है। होली की दो दिन की छुट्टी के बाद शुक्रवार को गुड फ्राइडे है। वहीं अब सत्र समाप्त होने में कुछ दिन बचे हैं। इन्ही शेष दिनों में बजट को खपना है। इसी बीच ट्रेजरी के अतिरिक्त काम का भी बोझ भी है। ऐसे में जिला कोषाध्यक्ष की ओर से निर्देश जारी कर दिया गया है कि अंतिम 4 दिन से पहले वही बिल लिए जायेगे। जिनके कार्यों की स्वीकृत 26 मार्च के बाद मिलेगे।