24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज सहित इन जिलों में आंधी बारिश से खुशनुमा हुआ मौसम

यूपी के कई हिस्सों में आंधी-बारिश से मौसम में परिवर्तन हुआ है मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि आने वाले दो से तीन दिनों में भारी बारिश की आशंका है।

less than 1 minute read
Google source verification
UP monsoon 2024

Up Weather Alert: उत्तर प्रदेश में प्रचंड गर्मी के बाद आंधी-बारिश से लोगों को राहत मिली है। यूपी के प्रयागराज सहित कई हिस्सों में बृहस्पतिवार को दिन का तापमान 40 डिग्री से भी नीचे आ गया। वहीं न्यूनतम तापमान भी 30 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। इस बदले हुए मौसम के बाद प्रयागराज फतेहपुर, कौशाम्बी के लोगो को तपन से कुछ राहत मिली। लोगो के एसी और कूलर दुबारा वापस सही तरीके से काम पर वापस लौट आए हैं। नही एक सप्ताह पहले पड़ने वाली प्रचंड गर्मी से तो लोगो के कूलर और एसी ने सही तरीके से राहत देना बंद कर दिया था।

मौसम विभाग ने किया सतर्क

मौसम विभाग ने सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, फतेहपुर, कौशांबी बलरामपुर व आसपास के इलाकों में बादल गरजने, बिजली गिरने और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अलर्ट जारी किया है। वहीं प्रयागराज, वाराणसी, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती और आसपास के इलाकों में बिजली गिरने को लेकर सतर्क किया है।